रांची : सीएम आवास के सामने हत्या

रांची में अपराधी बेलगाम. कांके रोड में पूर्व नक्सली के पति को मारी गोली रांची : सीएम आवास के समीप न्यू पुलिस लाइन के गेट पर एसपीओ बैजनाथ दास उर्फ बुधु दास (45) को बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दी़ गोली मारने के बाद अपराधी कांके की ओर भाग गये़ घटना शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2018 4:02 AM

रांची में अपराधी बेलगाम. कांके रोड में पूर्व नक्सली के पति को मारी गोली

रांची : सीएम आवास के समीप न्यू पुलिस लाइन के गेट पर एसपीओ बैजनाथ दास उर्फ बुधु दास (45) को बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दी़ गोली मारने के बाद अपराधी कांके की ओर भाग गये़ घटना शुक्रवार रात आठ बजे की है़ घटना की जानकारी मिलते ही गोंदा पुलिस मौके पर पहुंची और बुधु को रिम्स पहुंचाया़ जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ घटनास्थल गोंदा थाना से सटा हुआ है़
सरेंडर किया था सुकरमणी ने : सूचना मिलते ही एसएसपी अनीश गुप्ता भी घटनास्थल के बाद गोंदा थाना पहुंचे़ बुधु दास बुंडू के बाराहातू का निवासी था़ उसकी पत्नी सुकरमणी देवी नक्सली रह चुकी है़ सुकरमणी के अनुसार घटना को बबलू कुम्हार ने अंजाम दिया है़
सीएम आवास के..
सुकरमणी ने तत्कालीन एसएसपी प्रवीण सिंह के समक्ष सरेंडर किया था़ पुनर्वास योजना के तहत उसे रांची समाहरणालय के ब्लॉक-बी में ग्राउंड फ्लोर में कैंटीन का आवंटन किया गया था और वह कैंटीन चलाती है़
बुंडू बस स्टैंड का ठेकेदार था बुधु
बताया जाता है कि बुधु बुंडू बस स्टैंड का ठेकेदार था़ वह शुक्रवार को पत्नी सुकरमणी के साथ स्कूटी पर कैंटीन से घर लौट रहा था और दोनों न्यू पुलिस लाइन के पीछे स्थित आवास जा रहे थे़ पुलिस लाइन की गेट पर पहले से घात लगा कर अपराधी मौजूद थे़ जैसे ही वह कांके रोड से घर की ओर स्कूटी को मोड़ा, अपराधियों ने उसके सीने के दाहिनी ओर पिस्टल सटा कर गोली चला दी.
गोली लगते ही वह गिर गया़ गोली मारने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गये़ इसके बाद सुकरमणी ने शोर मचाया तो बगल में स्थित गोंदा थाना से पुलिसकर्मी पहुंचे और बुधु को एक वाहन में रिम्स पहुंचाया़ खून अधिक निकल जाने के कारण चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ सूचना मिलते ही पुलिस लाइन के कई पुलिसकर्मी व अन्य लोग पहुंचे और थोड़ी देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गयी़ भीड़ के कारण सड़क भी जाम हो गयी. लेकिन घायल को वहां से रिम्स लेकर जाते ही भीड़ छंट गयी और जाम समाप्त हुआ़ सूचना मिलते ही सीआइडी इंस्पेक्टर मो निहाल भी मौके पर पहुंचे. इधर सदर डीएसपी दीपक पांडेय, गोंदा थाना प्रभारी अनिल कुमार द्विवेदी, कांके थाना प्रभारी राजीव कुमार व अन्य थाना प्रभारी अपराधियाें के घर-पकड़ के लिए छापामारी में जुट गये.
यह नक्सली नहीं, आपराधिक घटना है़ इसमें बबलू कुम्हार, विकास करमाली, सूरज उरांव, संजय प्रमाणिक, धनंजय मुंडा के हाथ होने की बात सामने आयी है़ यह ठेकेदारी विवाद से जुड़ा मामला है़ बुधु दास के भाई की हत्या 2013 मेें नक्सलियों ने कर दी थी़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़
अनीश गुप्ता, एसएसपी, रांची
रांची समाहरणालय स्थित कैंटीन से घर लौट रहे थे दंपती
गोंदा थाना से सटा हुआ है घटनास्थल, एसएसपी पहुंचे

Next Article

Exit mobile version