कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन पर पांच करोड़ की लूट में आरोप गठित

रांची : एजेसी एसएन मिश्रा की अदालत में शुक्रवार को कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन पर आरोप गठन किया गया. आरोप गठन वर्ष 2008 में जमशेदपुर के आइसीआइसीआइ बैंक के वैन का अपहरण कर पांच करोड़ रुपये अौर एक किलो 30 ग्राम सोना की लूट से संबंधित मामले में हुआ. अदालत ने मामले में गवाही के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2018 4:02 AM

रांची : एजेसी एसएन मिश्रा की अदालत में शुक्रवार को कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन पर आरोप गठन किया गया. आरोप गठन वर्ष 2008 में जमशेदपुर के आइसीआइसीआइ बैंक के वैन का अपहरण कर पांच करोड़ रुपये अौर एक किलो 30 ग्राम सोना की लूट से संबंधित मामले में हुआ. अदालत ने मामले में गवाही के लिए एक अक्तबूर की तिथि निर्धारित की है.

आरोप गठन के दौरान कुंदन पाहन अदालत में पेश हुआ. अदालत ने उसके खिलाफ लगे आरोपों को पढ़कर सुनाया. कुंदन पाहन के खिलाफ धारा 307, 395 अौर 397 के तहत आरोप गठन किया गया है. कुंदन ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है.
कुंदन पाहन पर पांच…
21 मई 2008 को तमाड़ में हुई थी घटना : गौरतलब है कि इस बहुचर्चित घटना में बैंक के वैन का अपहरण कर लूट को अंजाम दिया गया था. 21 मई 2008 को जमशेदपुर स्थित आइसीआइसीआइ बैंक की साकची अौर बिष्टुपुर शाखा से नकदी अौर सोना कैश वैन से रांची लाया जा रहा था. कैश वैन में चालक वी सिंह, कैश अधिकारी प्रवीण कुमार राय, गनमैन बाबूलाल महतो, सागर ठाकुर, लोडर अलबिनुस कच्छप व शोभा कच्छप थे. चाय पीने के लिए टाटा-रांची मार्ग पर मुरूपा लाइन होटल के पास कैश वैन को रोका गया. दो गार्ड अपनी बंदूक अौर 50 गोलियां वैन में ही छोड़कर चाय-नाश्ता के लिए उतरे. कैश अधिकारी प्रवीण कुमार राय पेशाब करने के लिए गये. तभी वहां पर तीन मोटरसाइकिल पर आठ नक्सली पहुंचे. प्रवीण राय ने देखा कि एक नक्सली वैन के आगे से अौर दूसरा पीछे से अंधाधुंध गोलियां चला रहा था. इसके बाद नक्सली ड्राइवर सहित कैश वैन को अगवा कर जंगल की अोर ले गये.
नक्सलियों से मुठभेड़ में दो लोग हुए थे जख्मी : सूचना मिलते ही बुंडू अौर तमाड़ पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया. सिकिद पहाड़ी अौर बारीगढ़ा गांव के पास पुलिस अौर नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई. नक्सलियों की गोली से मिखाइल सोरेन अौर बुंडू थाना के निजी चालक नागेंद्र ठाकुर जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया था. पुलिस ने बड़े पैमाने पर इलाके में सर्च अभियान शुरू किया. बाद में दशम फॉल स्थित पहाड़ी के पास कैश वैन जली हालत में मिली. उसके चालक का कुछ पता नहीं चल पाया. घटना के समय कैश वैन का जीपीएस सिस्टम भी खराब था. मामले में पुलिस ने तमाड़ थाना में कांड संख्या 44/08 के तहत मामला दर्ज किया था. फिलवक्त कुंदन पाहन सरेंडर के बाद से रांची स्थित बिरसा केंद्रीय कारा में बंद है.
1.30 किलोग्राम सोना भी कुंदन के दस्ते ने लूट लिया था
कुंदन ने कोर्ट में अपने ऊपर लगे आरोपों से किया इनकार

Next Article

Exit mobile version