रांची : डॉ हेमंत नारायण की कमाई 17 लाख और पत्नी कमाती हैं सालाना 90 लाख

रांची : डॉ हेमंत नारायण की पत्नी सालाना 85-90 लाख रुपये आमदनी का आयकर रिटर्न दाखिल करती हैं, जबकि डॉ हेमंत नारायण सालाना 16-17 लाख रुपये आमदनी का ही रिटर्न दाखिल करते हैं. वह रिम्स में कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष हैं, जबकि पत्नी सदर अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर हैं. सर्वे के दौरान इस बात की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2018 7:15 AM
रांची : डॉ हेमंत नारायण की पत्नी सालाना 85-90 लाख रुपये आमदनी का आयकर रिटर्न दाखिल करती हैं, जबकि डॉ हेमंत नारायण सालाना 16-17 लाख रुपये आमदनी का ही रिटर्न दाखिल करते हैं. वह रिम्स में कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष हैं, जबकि पत्नी सदर अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर हैं. सर्वे के दौरान इस बात की जानकारी मिली है.
डॉ हेमंत नारायण और उनकी पत्नी के ठिकानों पर गुरुवार से शुरू हुआ सर्वे शनिवार देर रात समाप्त हो गया. डॉ हेमंत नारायण ने आयकर विभाग के अधिकारियों के समक्ष प्राइवेट प्रैक्टिस करने की बात नहीं स्वीकार की है. हालांकि पति -पत्नी के आयकर रिटर्न के ब्याेरे से इस बात का संदेह पैदा होता है कि हेमंत नारायण रिम्स के नियमों के कारण अपने प्राइवेट प्रैक्टिस से होनेवाली आमदनी को अपने बदले पत्नी के नाम पर दिखाते हैं.
सालाना आमदनी 1.5 करोड़ : सर्वे के दौरान मिले दस्तावेज के आधार पर आयकर अधिकारियों ने डॉ हेमंत नारायण की सालाना आमदनी औसतन डेढ़ करोड़ रुपये होने का आकलन किया है.
साथ ही इसी के अनुरूप आयकर अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने की योजना बनायी है. हालांकि आयकर अधिकारियों द्वारा की गयी पूछताछ में हेमंत नारायण अंतिम समय तक निजी प्रैक्टिस करने की बात से इनकार करते रहे.
मकान के निर्माण पर हुए खर्च का मूल्यांकन कराने की तैयारी
सर्वे के दौरान मिले दस्तावेज के आधार पर यह अनुमान लगाया गया है कि अशोक नगर स्थित उनके मकान में करीब तीन करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. आयकर विभाग कि उनके मकान के निर्माण पर हुए खर्च का मूल्यांकन कराने की तैयारी कर रहा है. बरियातू स्थित कंप्रिहेंसिव केयर में वह प्रैक्टिस करते हैं. इससे जुड़े दस्तावेज आयकर विभाग के अधिकारियों को मिले हैं. पति पत्नी दोनों में से कोई इसमें पार्टनर नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version