21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची: नहीं हो रही ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग

दो माह से खराब है रिम्स की मेमोग्राफी मशीन रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मेमाेग्राफी मशीन दो माह से खराब है. इस कारण ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग नहीं हो पा रही है. स्त्री विभाग की डॉक्टर ओपीडी में परामर्श लेने वाली महिलाओं को स्क्रीनिंग कराने का परामर्श तो दे रही है, लेकिन […]

दो माह से खराब है रिम्स की मेमोग्राफी मशीन
रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मेमाेग्राफी मशीन दो माह से खराब है. इस कारण ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग नहीं हो पा रही है. स्त्री विभाग की डॉक्टर ओपीडी में परामर्श लेने वाली महिलाओं को स्क्रीनिंग कराने का परामर्श तो दे रही है, लेकिन मशीन खराब होने के कारण रिम्स मेें जांच नहीं हाे रही है.
महिलाओं को निजी जांच घरों में स्क्रीनिंग करानी पड़ रही है. रिम्स में मशीन ठीक होने पर यह जांच नि:शुल्क होती है. मरीजों के परिजनों की शिकायत पर निदेशक ने मशीन ठीक कराने का निर्देश दिया है. नयी मशीन खरीदने की प्रक्रिया भी चल रही है.
ऑटो एनालाइजर मशीन खराब, लैब मेडिसिन का लोड बढ़ा : रिम्स के बायोकेमेस्टी विभाग की ऑटो एनालाइजर मशीन काफी दिनाें से खराब है. इस कारण कई महत्वपूर्ण जांच बंद है. मरीजों का ब्लड सैंपल लैब मेडिसिन में जांच के लिए भेजा जाता है. ऐसे में लैब मेडिसिन का लोड बढ़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें