रांची : चार माह में 34 क्रशर सील 13 के खिलाफ प्राथमिकी

रांची : जिला खनन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में अवैध क्रशरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है. यह आंकड़े अप्रैल से लेकर जुलाई तक के हैं. इन चार माह में 34 क्रशरों को सील व ध्वस्त करने की कार्रवाई हुई है. वहीं,13 लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. इनके अलावा 52 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2018 12:02 AM
रांची : जिला खनन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में अवैध क्रशरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है. यह आंकड़े अप्रैल से लेकर जुलाई तक के हैं. इन चार माह में 34 क्रशरों को सील व ध्वस्त करने की कार्रवाई हुई है.
वहीं,13 लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. इनके अलावा 52 लोगों को अभियुक्त बनाया जा चुका है तथा अब तक पांच वाहन भी जब्त किये गये हैं, जबकि नियमों का उल्लंघन करनेवालों से जिला खनन कार्यालय द्वारा 1.14 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला गया है.
वहीं, वर्ष 2017-18 में 12 माह में महज 23 क्रशरों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी थी. जिला खनन विभाग द्वारा जुलाई माह तक लगभग 11 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली भी की गयी है. जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2017-18 में 129.5 करोड़ की राजस्व वसूली जिला खनन विभाग द्वारा की गयी थी. जो लक्ष्य से लगभग 10 प्रतिशत कम थी.
वहीं, दीर्घ व लघु खनिज खनन पट्टों के मामलों में कोयला के लिए 10, चाइना क्ले के लिए एक, चूना पत्थर के लिए चार, क्वार्टज फेलस्पार के लिए दो, क्वार्टेजाईट के लिए एक, ईंट भट्‌ठा के लिए 135 व क्रशर के लिए 42 अनुज्ञप्ति चल रहे हैं. वृहद खनिज व लघु खनिज से जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट से जुलाई माह तक क्रमशः 49.67 करोड़ व 2 करोड़ की राशि प्राप्त हो चुकी है. अब तक 27 बालूघाटों की नीलामी की गयी और 15 बालूघाटों की बंदोबस्ती की गयी है. इनमें से 10 को अवधि विस्तार दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version