सीएम हाउस के समीप मर्डर मामले में दो थाना प्रभारी को किया सस्पेंड
रांची : सीएम हाउस के समीप हुए मर्डर केस मामले में गोंदा थाना प्रभारी अनिल कुमार द्विवेदी को एसएसपी अनीश गुप्ता ने सस्पेंड कर दिया गया है़ उनके स्थान पर सपन कुमार महथा को गोंदा का नया थाना प्रभारी बनाया गया है़ इसके अलावा गोंदा ट्रैफिक थाना प्रभारी शांता कुमार को सस्पेंड किया गया है़ […]
रांची : सीएम हाउस के समीप हुए मर्डर केस मामले में गोंदा थाना प्रभारी अनिल कुमार द्विवेदी को एसएसपी अनीश गुप्ता ने सस्पेंड कर दिया गया है़ उनके स्थान पर सपन कुमार महथा को गोंदा का नया थाना प्रभारी बनाया गया है़
इसके अलावा गोंदा ट्रैफिक थाना प्रभारी शांता कुमार को सस्पेंड किया गया है़ उनकी जगह पर इंस्पेक्टर नवल प्रसाद को गोंदा ट्रैफिक थाना प्रभारी बनाया गया है़
वाहन चेकिंग करते तो शायद घटना नहीं होती: एसएसपी ने बताया कि सीएम हाउस के समीप का इलाका अतिसंवेदनशील है़ वह हाई सिक्यूरिटी जोन है़
वहां अपराधियों ने एक दिन पहले भी ट्रिपल राइड व हथियार लेकर बुधु दास की रेकी की थी़ अगर दोनों थाना प्रभारी हाइ सिक्यूरिटी जोन होने के कारण वाहन चेकिंग करते तो हथियार लेकर एक बाइक पर चलनेवाले तीन अपराधी पकड़े जाते और हो सकता है कि यह हत्या नहीं होती़ एसएसपी ने कहा कि सीएम हाउस के पास अब हमेशा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा़ गौरतलब है कि शुक्रवार की रात आठ बजे सीएम हाउस के समीप न्यू पुलिस लाइन के गेट पर एसपीओ बुधु दास की हत्या कर दी गयी थी़
धनंजय मुंडा को लिया गया हिरासत में
इधर, बुधु दास हत्या मामले में गोंदा पुलिस ने पूर्व एसपीओ धनंजय मुंडा को हिरासत में लिया है़ वह बबलू कुम्हार का सहयोगी है़ धनंजय मुंडा का बुधु दास से सीधे कोई विवाद नहीं था, लेकिन एसपीओ रहने के दौरान दोनों का एक दूसरे पटता नहीं था. बाद में धनंजय मुंडा एसपीओ के नाम पर रंगदारी करने लगा था. साथ ही उस पर दुष्कर्म का मामला भी दर्ज है़ दोनाें मामले में वह जेल गया था. फिलहाल जमानत पर बाहर है़
वह बबलू कुम्हार के साथ रहता था़ संभावना है कि इस हत्या में उसका भी हाथ हो. हालांकि अभी तक बुधु दास की हत्या करनेवाला शूटर गिरफ्तार नहीं हुआ है़ हालांकि बबलू कुम्हार व टुन्नू भगत को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.