कश्यप मेमोरियल आई बैंक व आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब के कार्यक्रम में बोलीं राज्यपाल, संकल्प लें, कोई व्यक्ति अंधेपन का शिकार न हो
राज्यपाल यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम नेत्रदान के महत्व को लोगाें तक पहुंचाएं रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि राज्य के आई बैंक व नेत्र रोग विशेषज्ञ यह संकल्प लें कि राज्य का काेई व्यक्ति अंधेपन का शिकार नहीं हो. अंधेपन के शिकार लोगों की आंखों में रोशनी पहुंचायी जाये. नेत्र रोग […]
राज्यपाल
यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम नेत्रदान के महत्व को लोगाें तक पहुंचाएं
रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि राज्य के आई बैंक व नेत्र रोग विशेषज्ञ यह संकल्प लें कि राज्य का काेई व्यक्ति अंधेपन का शिकार नहीं हो. अंधेपन के शिकार लोगों की आंखों में रोशनी पहुंचायी जाये. नेत्र रोग विशेषज्ञ आई ट्रांसप्लांट की तकनीक मेें दक्ष बनें और समाज से अंधेपन को दूर भगायें.
राज्य के डॉक्टर धनार्जन की ओर न जाकर वास्तविक सम्मान का कार्य करें. ऐसा कार्य करें कि समाज में आपको सदियों तक याद किया जा सके. विश्व मेें सबसे ज्यादा दिव्यांग हमारे देश मेें हैं. एेसे मेेें यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम नेत्रदान के महत्व को लोगाें तक पहुंचायें. श्रीमती मुर्मू रविवार को कश्यप मेमोरियल आई बैंक व आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब के तत्वावधान में बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित रन फॉर विजन कार्यक्रम में बोल रही थीं.
उन्हाेंने कहा कि व्यापक पैमाने पर जागरूकता की जरूरत है. भ्रांति व जानकारी के अभाव के कारण अभी तक नेत्रदान की संख्या बहुत कम है. स्वयंसेवी संस्था व बुद्धिजीवियों को आगे आना होगा. विगत दो दशक से कश्यप आई मेमोरियल इस पुण्य कार्य में लगा हुआ है. अबतक 15,000 लोगाें ने नेत्रदान की इच्छा जाहिर की है. इसमेें मैं खुद भी हूं. यह बताया गया है कि आई बैंक को 502 लोगाें का मृत्युपरांत नेत्र प्राप्त हुआ है.
442 आंखों का प्रत्यारोपण किया गया है. इस साल आई बैंक द्वारा 33 लोगों में नेत्र प्रत्यारोपण किया गया है. राज्य में और भी आई बैंक हैं. समय-समय पर डॉक्टर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करें. कश्यप आई अस्पताल ने राज्य के सूदर गांवों मेें कैंप के माध्यम से गरीब मरीजों का इलाज किया है.
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में पहुंच कर नेत्र व सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग का कार्य कर रहा है, जो सराहनीय है. स्वागत भाषण खेदकूद विभाग के सचिव मनीष रंजन ने किया. कार्यक्रम में मेयर आशा लकड़ा, खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय भी मौजूद थे. अंत मेें फाउंडर डायरेक्टर डॉ बीपी कश्यप व कश्यप मेमोरियल आई बैंक की मेडिकल डायरेक्टर डॉ भारती कश्यप ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
रोशनी फैला रहा है कश्यप अस्पताल : रामचंद्र चंद्रवंशी
कश्यप आई मेमोरियल अस्पताल राज्य के लोगों मेें रोशनी फैला रहा है. आयुष्मान भारत योजना के तहत वेलनेस सेंटर खाेला जा रहा है. राज्य में इसकी शुरुआत हो रही है. खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत आनेवाले 59 लाख परिवार को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा. देश में 15 लाख लोगाें काे काॅर्निया प्रत्यारोपण की जरूरत है, लेकिन 25 से 30 हजार ही मिल पाता है. ऐसे में नेत्रदान में आगे जाने की जरूरत है.
राज्य सरकार के 13 मंत्री अहमदाबाद गये थे. वहां नेत्र अस्पताल में ब्लाइंड बच्चाें की पढ़ाई होती है. अंधरे कमरे में हमें जाने का मौका मिला. आंखों में काला चश्मा लगा हुआ था. किसी तरह हम चल पा रहे थे, तभी हमेें पता चला कि जिनको नेत्र नहीं, उन्हें कैसी समस्या होती होगी. आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब के अध्यक्ष अनुज सिन्हा ने बताया कि दिल से अंधेपन की वेदना को समझना होगा. जागरूकता के लिए बड़े आंदोलन की जरूरत है. उन्होंने बच्चों को सीख दी कि आप अपने परिवार के सदस्यों को इसके लिए जागरूक करें. आगे आपका समय आनेवाला है, इसलिए जिम्मेदारी अाप पर है.
ब्लाइंड फोल्डेड रन से दृष्टिहीनता के प्रति पैदा होगी संवेदना : डॉ भारती कश्यप
कश्यप मेमोरियल आई बैंक की मेडिकल डायरेक्टर डॉ भारती कश्यप ने कहा कि विगत 14 वर्षों से लगातार कश्यप मेमोरियल आई बैंक हर साल राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा काे उत्सव के रूप में मना रहा है. रन फॉर विजन आयोजित कर लोगाेें में जागरूकता लाने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस बार ब्लाइंड फोल्डेड रन का आयोजन किया गया. इससे समाज में दृष्टिहीनता के प्रति लोगों में संवेदना व आपसी सहयोग की भावना बढ़ेगी.
14 नेत्रदाता परिवाराें को राज्यपाल ने किया सम्मानित
नेत्रदान अभियान से जुड़ कर नेत्रदान करनेवाले 14 परिवाराें को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने सम्मानित किया. इसके अलावा संत मिखाइल ब्लाइंड स्कूल के दो बच्चे विक्की कुमार महतो व गीता महतो को चश्मा पहनाया गया. अब ये बच्चे ब्रेल पद्धति से न पढ़ कर सामान्य बच्चों की तरह पढ़-लिख सकेंगे.
विक्की कुमार महताे ने मंच से पढ़ कर सबको सुनाया. वहीं, 16 बच्चों के चश्मे ब्लाइंड स्कूल के प्राचार्य को दिये गये. इसके अलावा कई सामाजिक संगठन पंजाबी हिंदू बिरादरी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व चेंबर को सम्मानित किया गया.
आंखों पर पट्टी बांध कर सैकड़ाें बच्चे दौड़े
कार्यक्रम से पूर्व दौड़ का आयोजन किया गया. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने रंग-बिरंगे बैलून को आसमान में उड़ा कर दाैड़ का शुभारंभ किया. दौड़ में सैकड़ाें छात्र व शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए. युवा व स्कूल के बच्चे आंखों पर पट्टी बांध कर दौड़े. इसमें डीएवी नंदराज स्कूल, संत मिखाइल ब्लाइंड स्कूल, उर्सुलाइन स्कूल, संत जेवियर्स कॉलेज व ऑक्सफोर्ड स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए. राज्यपाल व स्वास्थ्य मंत्री सहित विशिष्ट अतिथि ने भी पैदल चल कर नेत्रदान के प्रति जागरूक किया.
इनके परिवारवालाें को किया गया सम्मानित
स्वर्गीय कैलाश प्रसाद शर्मा, स्वर्गीय अंता देवी मोदी, स्वर्गीय कमला देवी सेठी, स्वर्गीय उषा देवी अग्रवाल, स्वर्गीय ममता देवी दरगार, स्वर्गीय शिवाजी डे, स्वर्गीय रीना देवी, स्वर्गीय राधा देवी नरेडी, स्वर्गीय नंदकिशोर दरगार, स्वर्गीय मोहन लाल झुनझुनवाला, स्वर्गीय पूरणमल जैन, स्वर्गीय विमला देवी लाेहिया व स्वर्गीय जगदीश जायसवाल आदि.
पेंटिग प्रतियाेगिता के विजेता बच्चे
दीपराज भंडारी, कुमकुम कुमारी, सिया, त्रिदिशा, सोहम फौजदार, प्रिया कुमारी, खुशी ब्यूटी, सूरज देव, पीयूष आनंद, अतुल आनंद आदि.
रन फाॅर विजन के विजेता
नूतन इंदवारी, मानिका, निरूपा, विन्नी, पिंकी कुजूर, अनामिका, सिमरन जोजो, दीपिका खलखो, बबीता, ललिता, मिन्नीवॉन, पुतुल, मल्लिका, आशा, प्रिया कुमारी, प्रीति केरकेट्टा, शाक्षी एक्का, आभा, मुकेश कुजूर, अनिता कुमारी, विनिता, रोहन, नवनीत, भूषण, मो कैफ, अशोक, अंकित, शंकर, कल्पना, बबिता, अमिशा, प्रिया, सुमन, प्रतीक, धर्मेंद्र, पवन, कोमल, वर्षा, शिप्रा, चारू, रोहित, तरंग, सिद्धांत, अभिनव, मंत्रो उरांव, अरविंद, विनय व अमित आदि.