रांची : बकरी बाजार में होगा इस्कॉन मंदिर का दर्शन
भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार. दिव्यांगों और वृद्ध व्यक्तियों के लिए बन रहा है अलग प्रवेश द्वार रांची : भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार की ओर से इस वर्ष बेंगलुरु के इस्कॉन मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है. पंडाल का निर्माण शुरू हो गया है. यह मंदिर संगमरमर की तरह दिखेगा. पूजा पंडाल की […]
भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार. दिव्यांगों और वृद्ध व्यक्तियों के लिए बन रहा है अलग प्रवेश द्वार
रांची : भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार की ओर से इस वर्ष बेंगलुरु के इस्कॉन मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है. पंडाल का निर्माण शुरू हो गया है. यह मंदिर संगमरमर की तरह दिखेगा. पूजा पंडाल की ऊंचाई 120 फीट और लंबाई 140 फीट होगी.
दूर से पंडाल परिसर में प्रवेश करते ही यह 14 रंगों में नजर आयेगा. रंग-बिरंगी रोशनी के कारण इसका रंग बदलता रहेगा. पंडाल के निर्माण में कोलकाता के कलाकार दिन-रात जुटे हुए हैं. आकर्षक लाइट भी होगी. आयोजन समिति के अनुसार पूरी कोशिश है कि दुर्गा पूजा पंडाल को चतुर्थी तिथि तक दर्शन के लिए खोल दिया जाये. यहां पंचमी से मेला शुरू हो जायेगा. इस पूरे आयोजन पर 35 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. पंडाल परिसर में मेला भी लगाया जायेगा.
भव्य होगी मां दुर्गा की प्रतिमा
कारीगर मां दुर्गे की भव्य प्रतिमा तैयार कर रहे हैं. पंडाल में प्रवेश करने के लिए भक्तों को 12 फीट ऊंची सीढ़ी चढ़नी होगी. इसके बाद भक्त पंडाल को देखते हुए नीचे उतरेंगे और मां का भव्य दरबार देखेंगे. 12 फीट ऊंची मां की प्रतिमा काफी भव्य नजर आयेगी. दूर से देखने पर यह प्रतिमा एक ही चाला में बनी हुई नजर आयेगी. मां के लिए 38 फुट का स्टेज बनाया जा रहा है.
भगवान विष्णु के दिखेंगे विभिन्न स्वरूप
पूजा पंडाल के अंदर प्रवेश करते ही भगवान विष्णु के विभिन्न स्वरूपों का दर्शन होगा. पंडाल के ऊपरी भाग से लेकर नीचे तक में भगवान की विभिन्न आकृति रंगों से तैयार की जाएगी. आकर्षक लाइटिंग होगी. इससे सब कुछ शीशे के अंदर नजर आयेगा. दिव्यांग और वृद्ध व्यक्तियों के लिए मंदिर में प्रवेश करने के लिए विशेष प्रवेश द्वार होगा. एक व्हीलचेयर की भी व्यवस्था होगी.
पुख्ता होगी सुरक्षा व्यवस्था
सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था होगी. मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. संघ के स्वयंसेवक, पदाधिकारी और निजी सुरक्षा एजेंसी के सुरक्षा प्रहरी भी तैनात रहेंगे. संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि पंडाल का निर्माण शुरू हो गया है. आयोजन के लिए पिछली बार की तरह ही कमेटी कार्य करेगी.