महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विपक्षी पार्टियों का भारत बंद आज
रांची : महंगाई व पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस सहित विपक्ष ने सोमवार को भारत बंद बुलाया है़ कांग्रेस के आह्वान पर बुलाये गये बंद को झामुमो, झाविमो, राजद सहित वामदलों ने समर्थन दिया है. आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है़ बंद की पूर्व संध्या पर राजधानी में मशाल जुलूस […]
रांची : महंगाई व पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस सहित विपक्ष ने सोमवार को भारत बंद बुलाया है़ कांग्रेस के आह्वान पर बुलाये गये बंद को झामुमो, झाविमो, राजद सहित वामदलों ने समर्थन दिया है.
आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है़ बंद की पूर्व संध्या पर राजधानी में मशाल जुलूस निकाला गया. विपक्षी पार्टियों ने आम लोगों, कारोबारियों, ट्रांसपोर्टरों, चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित विभिन्न संस्थाओं से बंद का समर्थन करने की अपील की है़ इधर, राजधानी में धारा 144 लगा दिया गया है़ राजधानी में सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक निषेधाज्ञा लागू रहेगा़
पूरे राज्य में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है़ बंद समर्थकों से निपटने के लिए रैप सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है़ चार हजार अतिरिक्त जवान उपलब्ध कराये गये हैं. पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के एसपी और डीआइजी को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में विधि- व्यवस्था संभालने की जिम्मेवारी ग्रामीण एसपी और शहरी क्षेत्र की जिम्मेवारी सिटी एसपी को सौंपी गयी है. किसी प्रकार की घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई के लिए क्यूआरटी का गठन भी किया गया है.
वर्जन
पुलिस मुख्यालय के तरफ से सुरक्षा की पर्याप्त तैयारी की गयी है. जिले में भी एसपी के स्तर से अतिरिक्त जवानों को लगाया है. एसपी को निर्देश दिया गया है कि अगर बंदी के दौरान कोई तोड़फोड़ करे तो उस पर कार्रवाई करें. इसके अलावा हाइकोर्ट के निर्देश पर संबंधित पार्टी को नोटिस भेज कर उनसे जुर्माना लिया जाये.
आरके मल्लिक, एडीजी अभियान सह प्रवक्त पुलिस मुख्यालय \