16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : भारत बंद के कारण बंद रहेंगे ये स्कूल

रांची : विपक्षी दलों द्वारा सोमवार को बुलाये गये भारत बंद के दौरान शहर के निजी स्कूल बंद रहेंगे. इन स्कूलों के प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है. मंगलवार को स्कूल अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे. जिन स्कूलाें ने बंद होने की सूचना प्रभात खबर को दी है, उनके नाम नीचे […]

रांची : विपक्षी दलों द्वारा सोमवार को बुलाये गये भारत बंद के दौरान शहर के निजी स्कूल बंद रहेंगे. इन स्कूलों के प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है. मंगलवार को स्कूल अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे. जिन स्कूलाें ने बंद होने की सूचना प्रभात खबर को दी है, उनके नाम नीचे दिये जा रहे हैं.
डीपीएस, रांची
संत जेवियर्स स्कूल
संत मेरीज स्कूल
बिशप ग्रुप
डीएवी ग्रुप
सेक्रेड हर्ट स्कूल
टेंडर हर्ट स्कूल
केराली स्कूल, सेक्टर दो व धुर्वा
विवेकानंद विद्या मंदिर
सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल
गुरुनानक स्कूल
संत थॉमस स्कूल
संत फ्रांसिस स्कूल, हरमू
जेवीएम श्यामली
संत अंथोनी
लोरेटो
लेडी केसी रॉय स्कूल
ऑक्सफोर्ड स्कूल
निर्मला काॅन्वेंट स्कूल
सच्चिदानंद ज्ञान भारती, कुसई
लोयला काॅन्वेंट स्कूल बूटी व हिनू
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा
शारदा ग्लोबल स्कूल
सफायर इंटरनेशनल स्कूल
लाला लाजपत राय स्कूल सीनियर व जूनियर
ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना
स्वामी सहजानंद ब्रिजफोर्ड स्कूल, धुर्वा
ब्रिजफोर्ड फ्लोरेंट स्कूल
ब्रिजफोर्ड जेपी जालान मेमोरियल स्कूल
न्यू इंडियन पब्लिक स्कूल कांके व सोसो
बिशप हार्टमन एकेडमी, आरागेट नामकुम
चिरंजीवी प्ले एंड पब्लिक स्कूल
मेटास एसडीए स्कूल
डीएवी धुर्वा
डीएवी आलोक पुंदाग
फर्स्ट मार्क पब्लिक स्कूल
क्राउन पब्लिक स्कूल
डीएवी बरियातू
नन्हे कदम प्ले स्कूल
सरला-बिरला स्कूल
कैंब्रियन ग्रुप ऑफ स्कूल
संत अरविंदो एकेडमी, अरगोड़ा
मनन विद्या स्कूल
राइज एकेडमी, सिंहमोड़
फिरायालाल पब्लिक स्कूल
डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल
संत जगत ज्ञान पब्लिक स्कूल
गुरुकुल वर्ल्ड प्ले स्कूल, मोरहाबादी
स्काॅर्ट इंटरनेशनल स्कूल
क्लूनी कॉन्वेंट स्कूल, कोकर
बिशप वेस्टकॉट स्कूल डोरंडा
डीएवी गांधीनगर
बचपन प्ले स्कूल, कांके
स्टार इंटरनेशनल स्कूल, कोकर व पिस्कानगड़ी
लिटिल विंग्स स्कूल, बूटी मोड़
लिटिल एंजेल्स नर्सरी स्कूल
हेप्पी डेज, कडरू
यूरो किड्स मोरहाबादी व कांके
इस्ट प्वाइंट स्कूल, सर्कुलर रोड
डोन बोस्को, कोकर
संत माइकल्स स्कूल, कोलांबी
संत माइकल्स स्कूल बजरा
संत माइकल्स किड्स स्कूल, पंडरा
केबी एकेडमी, मेन रोड
स्टेप बाई स्टेप, बरियातू
बचपन मदर्स ट्रेजर, करमटोली
यूरो किड्स मोरहाबादी व कांके रोड
फ्लोरेंस नाइटिंगेल स्कूल, बिरसा चौक
लिटिल स्टार किडजी कोकर
डीएवी स्वर्णरेखा पब्लिक स्कूल
हिल टॉप पब्लिक स्कूल
विकास पब्लिक स्कूल, पुंदाग
आरएनजी पब्लिक स्कूल आयोध्यापुरी, कोकर
हेलो किड्स स्कूल, हिनू, डोरंडा व सेक्टर टू
किंडर जॉय प्ले स्कूल डोरंडा बंद
कोलकाता पब्लिक स्कूल, ओरमांझी
ब्लूमिंग बर्ड, डैम साइड, कांके रोड
संत कोलंबस स्कूल के तीनाें शाखा
शेरवुड एन एकेडमी, बहूबाजार
विजन फोर्ड पब्लिक स्कूल हवाईनगर
आदर्श प्ले स्कूल, कोकर
आदर्श विद्या मंदिर, कोकर
पॉल सेंट स्कूल
सहोबती देवी पब्लिक स्कूल
अारबी स्प्रिंग्डेल
रेड रोजेज स्कूल
यूके पब्लिक स्कूल, बूटी मोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें