Advertisement
रांची : सक्रियता से व्यवसायियों की सभी समस्याएं दूर की जायेंगी
रांची : झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर टीम दीपक के सदस्यों ने मंगलवार को रातू रोड, पिस्का मोड़ एवं पंडरा में पदयात्रा की. इस दौरान टीम के सदस्य कई व्यवसायियों से मिले. टीम मेंटर पवन शर्मा ने कहा कि टीम के सभी सदस्यों ने कई वर्षों से उप समितियों एवं विभिन्न पदों पर अपना योगदान […]
रांची : झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर टीम दीपक के सदस्यों ने मंगलवार को रातू रोड, पिस्का मोड़ एवं पंडरा में पदयात्रा की. इस दौरान टीम के सदस्य कई व्यवसायियों से मिले.
टीम मेंटर पवन शर्मा ने कहा कि टीम के सभी सदस्यों ने कई वर्षों से उप समितियों एवं विभिन्न पदों पर अपना योगदान दिया है. साथ ही सक्रियता के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए व्यापार व उद्योग जगत के कार्यों को संचालित किया है. आगे भी सक्रियता के साथ व्यवसायियों की समस्याएं दूर की जायेंगी.
पंडरा बाजार समिति के हरी शंकर कानोडिया एवं शंभु प्रसाद गुप्ता ने कहा कि टीम दीपक का स्लोगन हमारा प्रयास-सबका विकास के साथ हम व्यापारियों का स्लोगन हमारा प्रयास, शत-प्रतिशत मतदान रहेगा. जनसंपर्क के क्रम में टीम दीपक मारू के सदस्यों के अलावा टीम समर्थक पवन शर्मा, विनय अग्रवाल, सुशील पोद्दार, रोहित चौधरी, विवेक बागला, विष्णु प्रसाद, मनोज बजाज, अमित शर्मा आदि शामिल हुए.
चेंबर चुनाव को लेकर स्वतंत्र उम्मीदवारों ने पदयात्रा की
झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर स्वतंत्र उम्मीदवारों ने मंगलवार को विभिन्न इलाकों में पदयात्रा की. उम्मीदवारों ने जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स होते हुए लालपुर चौक पर व्यवसायियों से मुलाकात की. लालपुर चौक पर लालपुर व्यवसायी संघ के निरंजन शर्मा, चंचल चटर्जी सहित कई व्यवसायियों से मिले. उम्मीदवारों ने कहा कि सभी लोगों को विभिन्न व्यापार के क्षेत्रों का अनुभव है. इसका लाभ झारखंड चेंबर को मिलेगा.
कानूनों को मित्रवत बनवाना चाहिए
झारखंड चेंबर का मुख्य काम है सरकार द्वारा बनाये गये कानूनों को मित्रवत बनवाना, ताकि आम लोगों के साथ-साथ व्यापारी को कोई दिक्कत नहीं हो. चेंबर को अपने एजेंडे में कई बातों को शामिल करना चाहिए
हर काम में राइट ऑफ सर्विस एक्ट का पूर्णत: पालन होना चाहिए. लक्ष्य बना कर केंद्र और राज्य सरकार के विभागों से पत्राचार किया जाना चाहिए. किसी काम के पीछे लगे रहेंगे, तभी वह अंजाम तक पहुंच पायेगा. सरकार से वार्ता कर समस्या का समाधान किया जाना चाहिए. इससे आम लोगों के साथ व्यापारियों को भी सहूलियत होगी.
अरुण बुधिया, पूर्व अध्यक्ष, झारखंड चेंबर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement