रांची : संत जेवियर्स के छात्र मरीजों के लिए जुटा रहे हैं बची दवाइयां

रांची : रोट्रैक्ट क्लब ऑफ संत जेवियर्स ने मंगलवार को चर्च रोड स्थित संत बरनाबास अस्पताल को 27 किग्रा दवाइयां दीं. क्लब द्वारा स्थापित मेडिसिन बैंक के सदस्याें की ओर से घरों में बची दवाइयां एकत्र की जाती हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों को दिया जाता है़ उन अस्पतालों में ये दवाएं गरीब मरीजों को मुफ्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2018 12:42 AM
रांची : रोट्रैक्ट क्लब ऑफ संत जेवियर्स ने मंगलवार को चर्च रोड स्थित संत बरनाबास अस्पताल को 27 किग्रा दवाइयां दीं. क्लब द्वारा स्थापित मेडिसिन बैंक के सदस्याें की ओर से घरों में बची दवाइयां एकत्र की जाती हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों को दिया जाता है़
उन अस्पतालों में ये दवाएं गरीब मरीजों को मुफ्त में दी जाती हैं. इस अवसर पर क्लब की मेंटर डॉ एस चौधरी व कॉलेज के डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ मारकुस बारला भी मौजूद थे़ प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर जावेद ने बताया कि अब तक 59 किग्रा दवाइयां एकत्र की गयी हैं. जल्द ही प्रतिमाह 300 किग्रा दवाएं एकत्र करने के लक्ष्य पर काम करेंगे़ लोग मोबाइल नंबर 9304386627 पर कॉल कर अपने घर की बची दवाइयां दे सकते हैं.