Advertisement
रांची : उम्मीदवारों ने लगाया प्रचार में जोर, हाथ जोड़ कर मांग रहे वोट
हाइकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव सात महिला उम्मीदवार भी आजमा रही हैं चुनाव में भाग्य 14 सितंबर को दिन के 10.30 बजे से होगा मतदान रांची : एडवोकेटस एसोसिएशन झारखंड हाइकोर्ट के द्विवार्षिक चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है. 14 सितंबर को दिन के 10.30 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. […]
हाइकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव
सात महिला उम्मीदवार भी आजमा रही हैं चुनाव में भाग्य
14 सितंबर को दिन के 10.30 बजे से होगा मतदान
रांची : एडवोकेटस एसोसिएशन झारखंड हाइकोर्ट के द्विवार्षिक चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है. 14 सितंबर को दिन के 10.30 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. मतदान की समाप्ति के बाद मतगणना शुरू होगी. इस बीच उम्मीदवारों में प्रचार की होड़ लगी हुई है. उम्मीदवार मैन-टू-मैन संपर्क कर वोट देने की अपील कर रहे हैं. कई उम्मीदवार समर्थकों के साथ प्रचार अभियान चला रहे हैं. इस बार सात महिला उम्मीदवार चुनाव में भाग्य आजमा रही हैं.
अध्यक्ष पद की उम्मीदवार रितू कुमार के समर्थन में मंगलवार को वरीय अधिवक्ता आरएस मजूमदार घूम-घूम कर अधिवक्ताअों से वोट मांग रहे थे. वहीं महासचिव पद के उम्मीदवार अवनीश रंजन मिश्र, विनोद सिंह आदि हाथ जोड़ कर अपने समर्थन में अधिवक्ताअों से वोट देने की अपील कर रहे थे. उम्मीदवार धीरज कुमार प्रचार के दाैरान अधिवक्ताअों का करीबी बता कर वोट मांग रहे थे. मैन-टू-मैन प्रचार के साथ-साथ सोशल मीडिया का भी उम्मीदवार भरपूर उपयोग कर रहे हैं.
हाइकोर्ट कैंपस गंदा नहीं हो, इसलिए प्रचार सामग्री के उपयोग पर लगायी गयी है रोक
इस बार के चुनाव में पंपलेट सहित किसी भी प्रकार के प्रिटेंड प्रचार सामग्री के उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. रिटर्निंग अफसर ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत हाइकोर्ट कैंपस व एडवोकेटस हॉल गंदा नहीं हो, साफ-सुथरा रहे, इसका प्रयास किया गया है. इसलिए उम्मीदवार सिर्फ मैन-टू-मैन या सोशल मीडिया, फोन, एसएमएस या व्हाट्सएप का उपयोग प्रचार के लिए कर सकते हैं.
उधर, रिटर्निंग अफसर मृणाल कांति राय द्वारा मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बैलेट पेपर से चुनाव की तैयारी की जा रही है. शांतिपूर्ण व स्वच्छ मतदान के लिए दो बूथ बनाये जायेंगे.
उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए छह, उपाध्यक्ष के लिए सात, महासचिव के लिए 10, कोषाध्यक्ष के लिए तीन, सहायक कोषाध्यक्ष के लिए चार, संयुक्त सचिव (प्रशासन) के लिए छह, संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) के लिए छह व संयुक्त सचिव (प्रकाशन) पद के लिए छह उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं. कार्यकारिणी के दस पदों के लिए 32 उम्मीदवार मैदान में हैं.
कोषाध्यक्ष पद
धीरज कुमार, आनंद कुमार पांडेय, राजीव आनंद.
सह कोषाध्यक्ष पद
अशोक कुमार पांडेय, बीरेंद्र वर्मन,धर्मेंद्र कुमार मल्तियार, निवेदिता कुंडू.
संयुक्त सचिव प्रशासन पद
अमित सिन्हा, संजय कुमार सिंह, अरुण कुमार, आशीष वर्मा, मोती गोप, प्रिया श्रेष्ठ.
संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद
गौरी शंकर प्रसाद, जय शंकर तिवारी, अमरेश कुमार, विपुल दिव्या, मो जैद अहमद, संजय कुमार पांडेय.
संयुक्त सचिव प्रकाशन पद
शिव सुंदर प्रसाद कुशवाहा, विनय कुमार तिवारी, अशोक कुमार, नवीन कुमार सिंह, प्रवीण कुमार पांडेय, सच्चिदानंद पांडेय.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement