नौजवान एकता व डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की दस्तारबंदी

डोरंडा में फिर से सद्भावना व भाईचारगी का कीर्तिमान स्थापित होगा रांची : नौजवान एकता मुहर्रम कमेटी व डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी द्वारा डोरंडा के तुलसी चौक पर दस्तारबंदी का कार्यक्रम हुआ़ इस अवसर पर उपायुक्त राय महिमापत रे और विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के लोगों ने कहा कि डोरंडा में फिर से सद्भावना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2018 3:14 AM

डोरंडा में फिर से सद्भावना व भाईचारगी का कीर्तिमान स्थापित होगा

रांची : नौजवान एकता मुहर्रम कमेटी व डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी द्वारा डोरंडा के तुलसी चौक पर दस्तारबंदी का कार्यक्रम हुआ़ इस अवसर पर उपायुक्त राय महिमापत रे और विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के लोगों ने कहा कि डोरंडा में फिर से सद्भावना व भाईचारगी का कीर्तिमान स्थापित होगा़
मौके पर एसएसपी अनीश गुप्ता, सिटी एसपी अमन कुमार, एडीएम अखिलेश कुमार सिन्हा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सह रामनवमी शृंगार समिति के आलोक कुमार दुबे, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव अकिल-उर-रहमान, राधेश्याम विजय, महावीर मंडल डोरंडा के प्रेम कुमार गुप्ता, संजय पोद्दार, पप्पू वर्मा,अनवर खान, जुबैर अहमद, मो मंसूर, कांग्रेस नेता रवींद्र सिंह, पार्षद नसीम गद्दी, हटिया डीएसपी डोरंडा थाना प्रभारी आदि मौजूद थे़
डोरंडा सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारी, डोरंडा के विभिन्न अखाड़ों के खलीफा, अध्यक्ष और विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की़ सेंट्रल मुहर्रम कमेटी डोरंडा के सदर अशरफ अंसारी, सचिव मुमताज अंसारी, मो मनीरुद्दीन, प्रवक्ता मो नसीमुल हक सरफराज व नौजवान कमेटी के अध्यक्ष मो अयूब नेअतिथियों का पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया.

Next Article

Exit mobile version