पेंशन अदालत का आयोजन 18 सितंबर को

रांची : महालेखाकार(लेखा एवं हकदारी) द्वारा 18 सितंबर को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है. दिन को 11 बजे से प्रोजेक्ट भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है. केंद्रीय कार्मिक एवं लोक शिकायत पेंशन मंत्रालय के निर्देश पर राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2018 11:49 PM

रांची : महालेखाकार(लेखा एवं हकदारी) द्वारा 18 सितंबर को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है. दिन को 11 बजे से प्रोजेक्ट भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है. केंद्रीय कार्मिक एवं लोक शिकायत पेंशन मंत्रालय के निर्देश पर राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है.

इसमें पहली जनवरी 2016 के पहले रिटायर हो चुके वैसे न्यायाधीशों के मामलों की समीक्षा की जायेगा, जिनके पेंशन का पुनरीक्षण सातवें वेतन के अनुरूप नहीं हो सका है. पेंशन अदालत में पेंशन पुनरीक्षण से संबंधित मामलों की समीक्षा की जायेगी और उसका हल निकाला जायेगा.

उप महालेखाकार(प्रशासन) जय प्रकाश ने राज्य के पेंशनरों से यह अनुरोध किया है कि अगर पेंशन से संबंधित उनकी कोई समस्या हो, तो वह संबंधित दस्तावेज के साथ पेंशन अदालत में उपस्थित हों. पेंशन अदालत में राज्य सरकार और महालेखाकार के अधिकारी उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version