रांची : जियाडा ने उद्योगों के प्लॉट आवंटन के लिए आवेदन मांगा

रांची : झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार(जियाडा) द्वारा उद्योगों के लिए प्लॉट और शेड आवंटन के लिए आवेदन मांगा गया है. 100 से अधिक प्लॉट व शेड का आवंटन किया जायेगा. इसके लिए अॉनलाइन आवेदन मांगा गया है. बताया गया कि जियाडा के रांची क्षेत्रीय कार्यालय के तहत तुपुदाना, लोहरदगा, डालटेनगंज, गुमला, बेलचंपा (गढ़वा), हजारीबाग, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2018 11:50 PM
रांची : झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार(जियाडा) द्वारा उद्योगों के लिए प्लॉट और शेड आवंटन के लिए आवेदन मांगा गया है. 100 से अधिक प्लॉट व शेड का आवंटन किया जायेगा. इसके लिए अॉनलाइन आवेदन मांगा गया है.
बताया गया कि जियाडा के रांची क्षेत्रीय कार्यालय के तहत तुपुदाना, लोहरदगा, डालटेनगंज, गुमला, बेलचंपा (गढ़वा), हजारीबाग, बरही, कोईलारी (ओरमांझी), साहेर (नगड़ी), इरबा,कुल्टी (ओरमांझी), सिकरी (हजारीबाग) औद्योगिक क्षेत्र स्थित रिक्त भूखंड और शेड का आवंटन किया जायेगा. इच्छुक उद्यमियों को उद्योग स्थापना के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की वेबसाइट पर अॉनलाइन आवेदन देना होगा.
भूमि के लिए स्क्रूटनी शुल्क प्रति एकड़ 10 हजार, एक से तीन एकड़ तक के लिए 25 हजार एवं तीन एकड़ से अधिक के प्लॉट के लिए 50 हजार रुपये लिये जायेंगे. जियाडा द्वारा नोटिस के मुताबिक भूमि का आवंटन एज इज वेयर के आधार पर किया जायेगा. रियाडा के सूत्रों ने बताया कि प्लॉट का लिस्ट 14 सितंबर को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version