रांची : आश्रयगृह के लिए अब तक नहीं मिली जमीन

रांची : रांची जिले में बननेवाले आश्रयगृहों व वार्डों में वेंडिंग निर्माण का मामला फंस गया है, क्योंकि इसके लिए अब तक जमीन नहीं मिल पायी है. जिला प्रशासन द्वारा जमीन तलाश की जा रही है, जबकि इन दोनों योजना को इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करना है. कुछ दिनों पूर्व उपायुक्त राय महिमापत रे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2018 11:51 PM
रांची : रांची जिले में बननेवाले आश्रयगृहों व वार्डों में वेंडिंग निर्माण का मामला फंस गया है, क्योंकि इसके लिए अब तक जमीन नहीं मिल पायी है. जिला प्रशासन द्वारा जमीन तलाश की जा रही है, जबकि इन दोनों योजना को इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करना है. कुछ दिनों पूर्व उपायुक्त राय महिमापत रे ने पांच अंचलों के सीओ को जमीन चिह्नित कर बताने के लिए कहा था.
रांची जिले में छह आश्रयगृह बनेंगे. एक आश्रयगृह के लिए 10 डिसमिल जमीन की आवश्यकता है. इसके लिए उपायुक्त श्री राय ने 13 जून 2018 को रांची शहर, अरगोड़ा, हेहल, बड़गाईं व बुंडू के सीओ को जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया था, लेकिन अभी तक इन दोनों योजनाओं के लिए जमीन का चयन नहीं किया जा सका है.

Next Article

Exit mobile version