बोकारो से रांची लायी जा रही थी 60 पेटी शराब
ओरमांझी : एसएसपी रांची के निर्देश पर सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध शराब लदे स्कॉर्पियो (जेएच05एबी-4441) व सेंट्रो कार (जेएच01एन-2066) को सिकिदिरी मार्ग पर आनंदी ग्राम के समीप पकड़ा. स्कॉर्पियो व कार में 60 पेटी अंग्रेजी शराब थी.
शराब की बोतल पर डिप्लोमैट का लेबल चिपका पाया गया. पुलिस ने इस धंधे में अंतर्लिप्त कार चालक सुमित कुमार गुप्ता (ग्राम मुरहू, जिला खूंटी), स्कॉर्पियो के चालक कमलजीत सिंह (पहाड़ी मंदिर टोला, सुखदेव नगर, रांची) व कार सवार सफल राज (बारलोंग, जिला रामगढ़) को गिरफ्तार कर लिया. शराब बोकारो से रांची लायी जा रही थी. पुलिस टीम में ओरमांझी थाना प्रभारी संतोष कुमार, सहायक अवर निरीक्षक नईम अंसारी व सुधीर कुमार, अवर निरीक्षक कामेश्वर उरांंव सहित अन्य शामिल थे.