रांची : संगठन दुरुस्त करने में जुटा झाविमो, प्रभारी बनाये गये
रांची : झाविमो जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने में जुटा है. झाविमो ग्रामीण जिला कमेटी ने प्रखंडवार प्रभारी नियुक्त किये हैं. ओरमांझी में सलामत अंसारी और रूपचंद केवट, नगड़ी में अजय कच्छप, नामकुम में मंशा बड़ाइक, मंगल सिंह टोप्पो, बुंडू व तमाड़ में महेश मुंडा, सखी देवी, राहे व सोनाहातू में क्षेत्र मोहन […]
रांची : झाविमो जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने में जुटा है. झाविमो ग्रामीण जिला कमेटी ने प्रखंडवार प्रभारी नियुक्त किये हैं. ओरमांझी में सलामत अंसारी और रूपचंद केवट, नगड़ी में अजय कच्छप, नामकुम में मंशा बड़ाइक, मंगल सिंह टोप्पो, बुंडू व तमाड़ में महेश मुंडा, सखी देवी, राहे व सोनाहातू में क्षेत्र मोहन महतो, दिलीप महतो, सिल्ली में उमेश महतो, अनगड़ा में बंधना उरांव, मुन्ना बड़ाइक, बुढ़मू व खलारी में दयानंद राम, शशि साहू, अजित सिंह, कांके में तैमूर अंसारी को प्रभारी बनाया गया है.
गुरुवार को ग्रामीण जिला कमेटी की बैठक में पंचायत, मोहल्ला और टोला स्तर पर संगठन खड़ा करने का फैसला किया गया. जिला प्रभारी शोभा यादव ने कहा कि आनेवाले चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ता जुट जायें. सरकार की नाकामी को जनता के बीच लेकर जायें. संपर्क अभियान चला कर अामलोगों से पार्टी को जोड़ों. जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाइक ने कहा कि 15 अक्तूबर तक ग्रामीण जिला के सभी प्रखंड, पंचायत कमेटी और जिला मोर्चा गठित करें.
बैठक को बंधना उरांव, महेश मुंडा, दयानंद राम, अजीत सिंह, तैमूर अंसारी, चांद मंसूरी, शशि साहू, मुन्ना बड़ाइक, बलकु उरांव, रुपचंद केवट, मंसूर अंसारी, डॉ विनोद सिंह, क्षेत्र मोहन महतो ने संबोधित किया. बैठक में बलकु उरांव को आदिवासी मोर्चा का और शरीफ अंसारी को अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला प्रभारी बनाया गया.