रांची : भाजपा नेता गामा सिंह के अंतिम अरदास पर दीवान सजाया गया

अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी एवं महासचिव रामकृष्ण मिढ़ा ने श्रद्धांजलि अर्पित की रांची : भाजपा नेता स्वर्गीय गामा सिंह के अंतिम अरदास के अवसर पर गुरुवार को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में विशेष दीवान सजाया गया. दीवान की शुरुआत दिन के 11:30 बजे हुई. स्थानीय रागी जत्था भाई भरपूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2018 12:37 AM
अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी एवं महासचिव रामकृष्ण मिढ़ा ने श्रद्धांजलि अर्पित की
रांची : भाजपा नेता स्वर्गीय गामा सिंह के अंतिम अरदास के अवसर पर गुरुवार को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में विशेष दीवान सजाया गया.
दीवान की शुरुआत दिन के 11:30 बजे हुई. स्थानीय रागी जत्था भाई भरपूर सिंह एवं साथियों ने : माटी को पुतरा कैसे नचत है, देखै देखै सुनै बोलै दउरिओ फिरत है एवं अपने करम की गत मैं क्या जानूं… शबद गायन किया. अानंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुक्मनामा एवं प्रसाद वितरण के साथ दो बजे दीवान की समाप्ति हुई. गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा की ओर से सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी एवं महासचिव रामकृष्ण मिढ़ा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इसे समाज के लिए क्षति बतायी अौर परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. दीवान का संचालन गुरु घर के सेवक मनीष मिढ़ा ने किया.
ये गणमान्य लोग उपस्थित थे
विधानसभा स्पीकर दिनेश उरांव, राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक जीतू चरण राम, साहेबगंज के विधायक अनंत ओझा, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक गंगोत्री कुजूर, चतरा के सांसद सुनील कुमार सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान, उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी, सरदार कुलदीप सिंह, पटना साहिब के कार्यकारी अध्यक्ष सरदार इंद्रजीत सिंह, प्रोफेसर हरमिंदर वीर सिंह, परमजीत सिंह ‘टिंकू’, सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, पूर्व सांसद अजय मारू, खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, पूर्व विधायक गुलशन अजमानी, मीरा मुंडा, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा महुआ मांझी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. दीवान की समाप्ति के बाद परिवार द्वारा गुरु का अटूट लंगर चलाया गया.

Next Article

Exit mobile version