रांची विश्वविद्यालय : दो मार्क्स फाइल में एक ही परीक्षार्थी के अलग अंक, एक में 51, तो दूसरे में 62

रांची विश्वविद्यालय के स्नातक सेमेस्टर वन की मार्क्स फाइल में गड़बड़ी रांची : रांची विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2017-20 के सेमेस्टर वन का रिजल्ट तैयार करना विश्वविद्यालय के लिए परेशानी का सबब बन गया है. उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के बाद तैयार मार्क्स फाइल में एक के बाद एक गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है. विवि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2018 6:11 AM
रांची विश्वविद्यालय के स्नातक सेमेस्टर वन की मार्क्स फाइल में गड़बड़ी
रांची : रांची विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2017-20 के सेमेस्टर वन का रिजल्ट तैयार करना विश्वविद्यालय के लिए परेशानी का सबब बन गया है. उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के बाद तैयार मार्क्स फाइल में एक के बाद एक गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है. विवि द्वारा स्नातक समेस्टर वन की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए बिहार के एक विश्वविद्यालय को भेजी गयी.
मूल्यांकन के बाद विवि द्वारा भेजी गयी मार्क्स फाइल के आधार रांची विवि ने रिजल्ट तैयार करना शुरू किया, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. मूल्यांकन के बाद तीन मार्क्स फाइल तैयार की जाती है. एक मार्क्स फाइल विवि प्रशासन को व दो रिजल्ट तैयार करने के लिए टेबलेशन सेंटर को भेजी जाती हैं.
रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया के दौरान जब दोनों मार्क्स फाइल को देखा गया, तो एक ही परीक्षार्थी के लिए दोनों मार्क्स फाइल पर अलग-अलग प्राप्तांक लिखे हुए थे. एक मार्क्स फाइल पर किसी परीक्षार्थी को 51, तो दूसरे पर 62 अंक दिये गये थे. ऐसे में रिजल्ट तैयार करना मुश्किल हो गया है. टेबलेशन सेंटर ने इसकी जानकारी रांची विवि मुख्यालय को दी.
विश्वविद्यालय विसंगति को दूर करने के लिए छह टैबलेटर नियुक्त किये हैं, जाे इस मामले की जांच करेंगे. जिन परीक्षार्थियों के दो मार्क्स फाइल में अलग-अलग प्राप्तांक हैं, उनकी कॉपी से अंक का मिलान किया जायेगा. परीक्षार्थी को कॉपी में मिले प्राप्तांक को ही फाइनल माना जायेगा. कॉपी के प्राप्तांक के आधार पर मार्क्स फाइल की विसंगति दूर की जायेगी. इसके बाद रिजल्ट तैयार किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि स्नातक सेमेस्टर एक की परीक्षा इस वर्ष अप्रैल में हुई थी. पहले मूल्यांकन व फिर बाद में मार्क्स फाइल में विसंगति के कारण रिजल्ट जारी करने में विलंब हो रहा है.
अगले माह जारी हो सकता रिजल्ट : स्नातक सेमेस्टर वन का रिजल्ट मार्क्स फाइल की विसंगति दूर करने के बाद जारी किया जायेगा. इस माह अंत तक मार्क्स फाइल की विसंगति दूर कर ली जायेगी. इसके बाद अगले माह सेमेस्टर वन का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. उल्लेखनीय है रिजल्ट जारी होने में विलंब के कारण ही विवि ने बिना सेमेस्टर एक के रिजल्ट जारी हुए सेमेस्टर दो की परीक्षा लेने का निर्णय लिया है.
विवि में कल तक होगा नामांकन
रांची विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर विषयों में नामांकन के लिए दो दिन तिथि बढ़ा दी गयी है. सभी पीजी विभाग व कॉलेज में अब 15 सितंबर तक नामांकन लिया जायेगा. इस संबंध में विवि प्रशासन ने पत्र जारी कर दिया है. उल्लेखनीय है कि दस सितंबर को नामांकन की तिथि समाप्त हो गयी थी. छात्र संगठनों के आग्रह पर तिथि बढ़ायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version