रांची : डीजीपी डीके पांडेय ने हाइकोर्ट में प्रति शपथ दायर करने के मामले में मातहत अफसरों को आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि हाइकोर्ट में एसएसपी, एसपी व समादेष्टा स्तर से जवाब या प्रति शपथ पत्र दायर किये जाने वाले मामले में कम से कम डीएसपी स्तर के पदाधिकारी से ही प्रति शपथ पत्र दायर कराया जाये.
प्रति शपथ पत्र दाखिल करने के पूर्व जिला एवं अन्य इकाइयों में एसएसपी/एसपी/समादेष्टा उक्त आदेश को दृढ़ता से सुनिश्चित करायें. उल्लेखनीय है कि लातेहार के दशरथ सिंह के मामले में एएसआइ द्वारा शपथ पत्र अंग्रेजी में दायर किया गया था और हस्ताक्षर हिंदी में किया गया था. इस पर एसपी से अनुमोदन भी प्राप्त नहीं किया गया था.