रांची : प्रभात खबर का ‘ओपेन माइक’ आज

रांची : प्रभात खबर की नयी पहल के तहत समाज के प्रबुद्ध लोग किसी खास विषय पर चर्चा करेंगे. इस कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार दोपहर तीन बजे से प्रभात खबर के कोकर स्थित कार्यालय सभागार में किया जा रहा है. इसका नाम ‘अोपेन माइक’ रखा गया है. इस बार करमा पर्व को ध्यान में रखते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2018 8:52 AM
रांची : प्रभात खबर की नयी पहल के तहत समाज के प्रबुद्ध लोग किसी खास विषय पर चर्चा करेंगे. इस कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार दोपहर तीन बजे से प्रभात खबर के कोकर स्थित कार्यालय सभागार में किया जा रहा है.
इसका नाम ‘अोपेन माइक’ रखा गया है. इस बार करमा पर्व को ध्यान में रखते हुए अोपेन माइक का विषय ‘बदलते परिवेश में बदलता आदिवासी समाज’ रखा गया है. मुख्य वक्ता के रूप में गुंजल मुंडा, अभय मिंज एवं मीनाक्षी मुंडा को आमंत्रित किया गया है.