रांची : वानिकी छात्रों ने कार्यानुभव प्राप्त किया
गांव की सामाजिक संरचना और आर्थिक स्थिति की जानकारी ली रांची : बिरसा कृषि विवि के वानिकी संकाय के चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थी शुक्रवार को कांके प्रखंड के मारवा एवं डूमरटोली गांव पहुंचे. कौशल एवं ज्ञान विकास के तहत चलाये गये कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने ग्रामीण परिवेश में कार्यानुभव […]
गांव की सामाजिक संरचना और आर्थिक स्थिति की जानकारी ली
रांची : बिरसा कृषि विवि के वानिकी संकाय के चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थी शुक्रवार को कांके प्रखंड के मारवा एवं डूमरटोली गांव पहुंचे. कौशल एवं ज्ञान विकास के तहत चलाये गये कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने ग्रामीण परिवेश में कार्यानुभव प्राप्त किया.
विद्यार्थियों ने ग्रामीण सहभागिता आधारित आकलन (पीआरए टूल्स) तकनीक के माध्यम से ग्रामीणों के सहयोग से गांव का नक्शा, सामाजिक संरचना और आर्थिक स्थिति की जानकारी ली. आजीविका के लिए प्राकृतिक संसाधन जैसे जल, वनस्पति, पशुधन, आवागमन, बिजली के अलावा विभिन्न सेवाओं जैसे चिकित्सालय, विद्यालय, आंगनबाड़ी, हाट-बाजार एवं बैंक आदि की स्थिति का आकलन किया. इस मौके पर वानिकी डीन डॉ महादेव महतो, समन्वयक डॉ जेके केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.
