रांची : चार नक्सलियों के खिलाफ एनआइए ने चार्जशीट दायर किया

रांची : नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने चार नक्लसियों के खिलाफ पूरक चार्जशीट दायर किया है. जिनके खिलाफ चार्जशीट दायर हुआ है उनमें छोटू खेरवार उर्फ सुजीत खेरवार उर्फ छोटूजी उर्फ बिरजू सिंह उर्फ छोटे सिंह उर्फ ब्रिजमोहन सिंह, उर्फ बिरजू गंझू, उर्फ छोटू दा, संतोष उरांव, रोशन उरांव अौर ललिता देवी शामिल हैं. इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2018 9:28 AM
रांची : नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने चार नक्लसियों के खिलाफ पूरक चार्जशीट दायर किया है. जिनके खिलाफ चार्जशीट दायर हुआ है उनमें छोटू खेरवार उर्फ सुजीत खेरवार उर्फ छोटूजी उर्फ बिरजू सिंह उर्फ छोटे सिंह उर्फ ब्रिजमोहन सिंह, उर्फ बिरजू गंझू, उर्फ छोटू दा, संतोष उरांव, रोशन उरांव अौर ललिता देवी शामिल हैं.
इन सबके खिलाफ आइपीसी की धारा 120 बी अौर अनलॉफुल एक्टीविटीज (प्रिवेंशन) एक्ट की धारा 17, 38 अौर 40 के तहत चार्जशीट किया गया है. नक्सलियों के पास से बड़ी मात्रा में पैसे बरामद हुए थे. मामले में लातेहार के बालूमाथ थाना में कांड संख्या 161/2016 दिनांक 21/12/2016 के तहत मामला दर्ज किया गया था. एनआइए ने 19 जनवरी 2018 को मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.

Next Article

Exit mobile version