रांची : अक्तूबर में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाया जायेगा विशेष अभियान

रांची : डीजीपी डीके पांडेय ने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी जिलों के एसएसपी/एसपी को शुक्रवार को लिखित निर्देश जारी किया है. निर्देश के तहत किसको कब क्या करना है, इसका समय भी तय कर दिया है. इस संबंध में मुख्यालय के स्तर से सभी जिलों के एसपी सहित अन्य अधिकारियों को पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2018 9:29 AM
रांची : डीजीपी डीके पांडेय ने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी जिलों के एसएसपी/एसपी को शुक्रवार को लिखित निर्देश जारी किया है. निर्देश के तहत किसको कब क्या करना है, इसका समय भी तय कर दिया है. इस संबंध में मुख्यालय के स्तर से सभी जिलों के एसपी सहित अन्य अधिकारियों को पत्र भेजा गया है. पूरे अक्टूबर माह में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाने को कहा गया है. मामले में पुलिस मुख्यालय द्वारा 19 नवंबर को हाइकोर्ट में प्रतिश पथ दायर किया जायेगा.
एसपी को कब क्या करना है
15 सितंबर : जिले के अफसरों के साथ बैठक कर कार्ययोजना तैयार करें.
16 से 18 सितंबर : नवंबर 2000 से अगस्त 2018 तक फरार अपराधियों की सूची तैयार करनी है.
18 से 24 सितंबर : सूची का सत्यापन सुनिश्चित करना कि फरारी जीवित है अथवा नहीं.
25 से 28 सितंबर : सूची का न्यायालय से सत्यापन करना कि फरार अभियुक्त मामले में जेल गया है अथवा नहीं.
29 सितंबर : सूची को अंतिम रूप से तैयार करना.
30 सितंबर : एडीजी सीआइडी को इ-मेल पर फरार अभियुक्तों की सूची भेजना.
01 से 31 अक्टूबर : विशेष अभियान चलाकर फरारियों को गिरफ्तार करना.
अन्य निर्देश
सभी रेंज डीआइजी आठ अक्टूबर, 15 अक्टूबर, 22 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को अपने क्षेत्र की समीक्षा करेंगे. सीआइडी एडीजी को एक नवंबर को फरारियों की कुल गिरफ्तारी और लंबित मामले की सूची भेजना. तीन नवंबर को सीआइडी एडीजी रेंज डीआइजी के साथ करेंगे समीक्षा बैठक.
एक नवंबर से 10 नवंबर तक फरारियों की गिरफ्तारी के लिए द्वितीय चरण का अभियान चलेगा. 11 नवंबर को सीआइडी एडीजी को प्रगति की रिपोर्ट भेजना. 19 नवंबर तक पुलिस मुख्यालय स्तर से हाइकोर्ट में प्रति शपथ दाखिल करना.

Next Article

Exit mobile version