Advertisement
एडवोकेट एसोसिएशन झारखंड हाइकोर्ट चुनाव, मतगणना के बाद परिणाम जारी, रितु बनीं अध्यक्ष, नवीन महासचिव, धीरज कोषाध्यक्ष
रांची : एडवोकेट एसोसिएशन झारखंड हाइकोर्ट के द्विवार्षिक चुनाव में अधिवक्ता रितु कुमार ने बाजी मार ली है. वे अध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुई हैं. उन्हें 429 वोट मिला. श्रीमती कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राज नंदन सहाय (161 वोट) को बड़े अंतर से पराजित किया. चुनाव के रिटर्निंग अफसर मृणाल कांति राय व मुकेश कुमार […]
रांची : एडवोकेट एसोसिएशन झारखंड हाइकोर्ट के द्विवार्षिक चुनाव में अधिवक्ता रितु कुमार ने बाजी मार ली है. वे अध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुई हैं. उन्हें 429 वोट मिला. श्रीमती कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राज नंदन सहाय (161 वोट) को बड़े अंतर से पराजित किया.
चुनाव के रिटर्निंग अफसर मृणाल कांति राय व मुकेश कुमार ने मतगणना की समाप्ति के बाद संयुक्त रूप से परिणाम जारी किया. उपाध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार सिन्हा (305 वोट) ने अंजनी कुमार वर्मा (164 वोट) को हराया. महासचिव पद के उम्मीदवार नवीन कुमार (275 वोट) ने शैलेश कुमार सिंह (150 वोट) से पराजित किया. उसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार धीरज कुमार निर्वाचित किये गये.
उन्हें सर्वाधिक 454 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम उम्मीदवार राजीव आनंद (303 वोट) को पराजित किया. सहायक कोषाध्यक्ष पद पर निवेदिता कुंडू (410 वोट) चुनी गयीं. उन्होंने अशोक कुमार पांडेय (211 वोट) को हराया. संयुक्त सचिव प्रशासन अमित सिन्हा को चुना गया. उन्हें 332 वोट मिला. दूसरे स्थान पर आशीष वर्मा रहे. उन्हें 200 वोट मिला. संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के पद पर मो जैद अहमद (191 वोट) चुने गये. संयुक्त सचिव पब्लिकेशन पद पर अशोक कुमार 318 वोट लाकर विजयी रहे.
कार्यकारिणी के 10 सदस्य चुने गये: एडवोकेट एसोसिएशन कार्यकारिणी के 10 सदस्यों के चयन के लिए 10 राउंड तक चली मतगणना लगभग 8.30 बजे पूरी कर ली गयी.
उम्मीदवार प्राण प्रणय को सर्वाधिक 452 वोट, नीतू सिंह को 418 वोट, सुधांशु कुमार देव को 389 वोट, नलिनी झा को 353 वोट, काैशल किशोर मिश्र को 335 वोट, अाकाशदीप को 329 वोट, आदित्य रमण को 325 वोट, शालिनी कुमारी को 325 वोट, अमरेंद्र प्रधान को 324 वोट तथा अर्पित कुमार को 324 वोट प्राप्त हुआ. उन्हें विजयी घोषित किया गया.
धीरज लगातार चौथी बार जीते
सबसे अधिक 454 वोट लाकर धीरज कुमार ने कोषाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. वे लगातार चाैथी बार चुने गये. इस बार उन्होंने कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव जीता. इससे पहले वे संयुक्त सचिव प्रशासन थे. वहीं कार्यकारिणी के चुनाव में उम्मीदवार प्राण प्रणय ने सबसे अधिक 452 वोट प्राप्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement