ठनका से किसान के छह मवेशी मरे

बेड़ो. प्रखंड के बरटोली गांव निवासी किसान तसुवा मुंडा के छह मवेशियों की मौत शुक्रवार को वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी थी. एक साथ छह मवेशियों की मौत से तसुआ मुंडा की कमर ही टूट गयी है. शनिवार को पूर्व मंत्री बंधु तिर्की बरटोली पहुंचे व पीड़ित किसान को सांत्वना दी. आर्थिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2018 10:21 AM
बेड़ो. प्रखंड के बरटोली गांव निवासी किसान तसुवा मुंडा के छह मवेशियों की मौत शुक्रवार को वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी थी. एक साथ छह मवेशियों की मौत से तसुआ मुंडा की कमर ही टूट गयी है. शनिवार को पूर्व मंत्री बंधु तिर्की बरटोली पहुंचे व पीड़ित किसान को सांत्वना दी. आर्थिक मदद भी की. उन्होंने दूरभाष पर सीअो से कागजी प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर तसुआ मुंडा को मुआवजा देने की बात कही. तसुवा ने बताया कि उसका बेटा बाहर ईंट भट्ठा में मजदूरी कर 50 हजार रुपये में दो बैल खरीदा था. मौके पर जेवीएम के वीरेंद्र उरांव, विश्वनाथ मुंडा, विजला महली, राम उरांव सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version