सरकार को बतायेंगे कृषक मित्रों की समस्या

सिकिदिरी. झारखंड कृषक मित्र महासंघ का सम्मेलन शनिवार को गेतलसूद डैम के इंटेक गेट के समीप हुआ. मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि किसान देश के अन्नदाता हैं. किसान रहेंगे तभी हम सभी जीवित रह पायेंगे. आज सरकार द्वारा मिलनेवाले लाभ सहित अन्य चीजों की जानकारी किसानों को किसान मित्रों द्वारा ही पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2018 10:21 AM
सिकिदिरी. झारखंड कृषक मित्र महासंघ का सम्मेलन शनिवार को गेतलसूद डैम के इंटेक गेट के समीप हुआ. मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि किसान देश के अन्नदाता हैं.
किसान रहेंगे तभी हम सभी जीवित रह पायेंगे. आज सरकार द्वारा मिलनेवाले लाभ सहित अन्य चीजों की जानकारी किसानों को किसान मित्रों द्वारा ही पहुंच रही है. विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि किसान मित्रों की समस्या विधानसभा में रखेंगे. सरकार को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया जायेगा. मौके पर अनगड़ा प्रमुख अनिता गाड़ी, संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप महतो, अगमलाल महतो, गनसु गुरुपद महली, प्रभात महतो, शाहनवाज खान, समल महतो, बबीता देवी सहित पांच प्रखंड के कृषक मित्र उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version