ओरमांझी : संग्रामपुर में जागरूकता सह जांच शिविर
प्रभात खबर व शालिनी अस्पताल रुक्का ने किया आयोजन ओरमांझी : प्रभात खबर व शालिनी अस्पताल रुक्का के तत्वावधान में सीएसआर कार्यक्रम के तहत संग्रामपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य जांच सह स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. 82 मरीजों की नि:शुल्क जांच कर दवा दी गयी. जांच डॉ आरएन पांडेय ने की. […]
प्रभात खबर व शालिनी अस्पताल रुक्का ने किया आयोजन
ओरमांझी : प्रभात खबर व शालिनी अस्पताल रुक्का के तत्वावधान में सीएसआर कार्यक्रम के तहत संग्रामपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य जांच सह स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. 82 मरीजों की नि:शुल्क जांच कर दवा दी गयी. जांच डॉ आरएन पांडेय ने की. शिविर में नेत्र संबंधी जानकारी भी दी गयी. आयोजन में सीताराम साहू, विजेंद्र दास, नसीम अख्तर, सेविका रामधनी देवी व ग्रामीणों ने सहयोग किया.