रांची : सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान किया, तो होगी सख्त कार्रवाई

रांची : सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करनेवालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. अगले दो हफ्ते तक पूरे जिले में कोटपा (तंबाकू नियंत्रण कानून) का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. रांची जिला को दो अक्तूबर को धूम्रपान मुक्त जिला घोषित किया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर शनिवार को अपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2018 10:25 AM
रांची : सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करनेवालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. अगले दो हफ्ते तक पूरे जिले में कोटपा (तंबाकू नियंत्रण कानून) का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा.
रांची जिला को दो अक्तूबर को धूम्रपान मुक्त जिला घोषित किया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर शनिवार को अपर समाहर्ता अखलेश प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. इसमें अनुमंडल व प्रखंड स्तर के छापामार दस्ते को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला का आयोजन जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग एवं सीड्स झारखंड के तत्वावधान में किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ जिला नोडल पदाधिकारी अमर मिश्रा ने किया.
सीड्स के क्षेत्रीय निदेशक पुरनजीत बनर्जी ने कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में प्रतिभागियों को बताया. राज्य सलाहकार राजीव कुमार ने कोटपा-2003 की विभिन्न धाराओं के बारे में जानकारी दी. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि शीघ्र सभी स्कूलों में कोटपा की धारा 6-बी का अनुपालन सुनिश्चित करायें. साथ ही स्कूल के 100 गज के दायरे से तंबाकू उत्पादों की दुकानों को हटवाया जाये. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि नियमित चालानिंग प्रक्रिया को क्रियान्वित करें. कार्यपालक दंडाधिकारी रविशंकर प्रसाद ने भी अपनी बात रखी. कार्यशाला में सीड्स के कार्यक्रम समन्वयक रिंपल झा, भोला पांडे, जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग के ललित कुमार झा, नवल कुमार सिंह व यदुनंदन सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version