रांची : एचइसी में बाहरी लोगों को भी किराये पर मिलेगा आवास

रांची : एचइसी आवासीय परिसर में अब बाहरी लोगों को भी आवास किराया पर दिया जायेगा. इसके लिए प्रबंधन ने सर्कुलर जारी किया है. सर्कुलर के अनुसार केंद्रीय कर्मी, निजी क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति व एचइसी में अप्रत्यक्ष रूप से कार्य करने वाले लोगों को आवास दिया जायेगा. आवेदन करने वाले व्यक्ति को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2018 10:26 AM
रांची : एचइसी आवासीय परिसर में अब बाहरी लोगों को भी आवास किराया पर दिया जायेगा. इसके लिए प्रबंधन ने सर्कुलर जारी किया है. सर्कुलर के अनुसार केंद्रीय कर्मी, निजी क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति व एचइसी में अप्रत्यक्ष रूप से कार्य करने वाले लोगों को आवास दिया जायेगा. आवेदन करने वाले व्यक्ति को सीएमडी व निदेशक कार्मिक की स्वीकृति के बाद ही आवास दिया जायेगा.
एक व्यक्ति को एक ही आवास मिलेगा. कर्मी का रांची में कार्यरत होना अनिवार्य है. आवास जिस स्थिति में है उसी स्थिति में 11 माह के लिए दिया जायेगा. इसके बाद दो बार विस्तार किया जायेगा. आवास मार्केट रेट के डेढ़ गुना अधिक दर पर मासिक किराया पर दिया जायेगा. वाटर चार्ज और बिजली बिल हर माह 10 तारीख को देना होगा. सिक्यूरिटी राशि भी जमा करनी होगी.