27 को रांची आयेंगे उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रशासन जुटा तैयारी में

रातू : उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू 27 सितंबर को प्रधानमंत्री आवास, शौचालय व शिक्षा का जायजा लेने के दोपहर एक बजे रातू उत्तरी पंचायत की कुंबाटोली आयेंगे. कार्यक्रम छोटानागपुर राज प्लस टू उच्च विद्यालय स्थित मैदान में आयोजित किया जायेगा. जिला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. रविवार दोपहर उपायुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2018 7:07 AM
रातू : उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू 27 सितंबर को प्रधानमंत्री आवास, शौचालय व शिक्षा का जायजा लेने के दोपहर एक बजे रातू उत्तरी पंचायत की कुंबाटोली आयेंगे. कार्यक्रम छोटानागपुर राज प्लस टू उच्च विद्यालय स्थित मैदान में आयोजित किया जायेगा. जिला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. रविवार दोपहर उपायुक्त राय महिमापत रे व एसएसपी अनीश गुप्ता स्थल चयन करने यहां पहुंचे. साथ में एनडीसी राजेश कुमार व प्रोजेक्ट ऑफिसर एके पांडेय भी थे.
अधिकारियों ने बीडीओ अविनाश पूर्णेन्दु को कई जरूरी निर्देश दिये. यहां हेलीपैड समेत सुरक्षा के इंतजाम किये जायेंगे. श्री नायडू के गांव आने की खबर से ग्रामीणों का उत्साह चरम पर है. यहां के हर घर में स्वच्छता विभाग की ओर से शौचालय का निर्माण कराया गया है. पीएम आवास भी बनवाये गये हैं. उप राष्ट्रपति गांव के हाइस्कूल में उच्च शिक्षा की भी जानकारी हासिल करेंगे.

Next Article

Exit mobile version