Advertisement
रांची : इमामबाड़ों व अखाड़ों में खड़ा किया गया मोहर्रम की पांचवीं का निशान
प्रमुख खलीफा को सलामी दी व पगड़ी बांधी रांची : मुहर्रम की पांचवीं तारीख, 16 सितंबर को सभी इमामबाड़ों व अखाड़ों में नियाज फातिहा के बाद निशान खड़ा किया गया़ विभिन्न आखाड़ों के खलीफाओं ने अपने प्रमुख खलीफा को सलामी दी व पगड़ी बांधी़ इमामबाड़ों व अखाड़ो में अस्त्र शास्त्र के खेल का प्रदर्शन भी […]
प्रमुख खलीफा को सलामी दी व पगड़ी बांधी
रांची : मुहर्रम की पांचवीं तारीख, 16 सितंबर को सभी इमामबाड़ों व अखाड़ों में नियाज फातिहा के बाद निशान खड़ा किया गया़ विभिन्न आखाड़ों के खलीफाओं ने अपने प्रमुख खलीफा को सलामी दी व पगड़ी बांधी़ इमामबाड़ों व अखाड़ो में अस्त्र शास्त्र के खेल का प्रदर्शन भी हुआ़
धौताल अखाड़ा का इमामबाड़ा, ग्वाला टोली हिंदपीढ़ी में प्रमुख खलीफा जमशेद अली उर्फ पप्पू गद्दी के नेतृत्व में नियाज फातिहा के बाद निशान खड़ा किया गया़
इस अवसर पर उप खलीफा रोजन गद्दी, अध्यक्ष मंसूर गद्दी, सचिव जमील गद्दी, संरक्षक साहेब अली, जावेद गद्दी, हाजी मासूम गद्दी, महफूज गद्दी, कलीम गद्दी, फनना गद्दी, बशीर गद्दी, लड्डन गद्दी, हैदर गद्दी, कल्लन गद्दी, मालो गद्दी, चीना गद्दी, कादिर गद्दी, अफसर गद्दी, फैसल गद्दी, मोजाहिद गद्दी, मेराज गद्दी, शेरू गद्दी, सरमद मुजीबी, गुलजार गद्दी, महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव, ललित ओझा, राजीव रंजन मिश्रा, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रामधन बर्मन, शौकत अली, राज व अन्य मौजूद थे़
इमाम बख्श अखाड़ा का प्रमुख इमामबाड़ा इकरा मस्जिद के पीछे सेंट्रल स्ट्रीट में मो सईद के नेतृत्व में निशान खड़ा किया गया़ इमाम बख्श अखाड़ा के अधीन आनेवाले सभी इमामबाड़ों के खलीफाओं ने अपने प्रमुख खलीफा मो सईद को सलामी दी़ मोहम्मद सईद ने विभिन्न अखाड़ों के खलीफाओं व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों का पगड़ी बांध कर स्वागत किया़
इस मौके पर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी रांची के महासचिव अकिलुर रहमान, अध्यक्ष गुल मोहम्मद गद्दी, उपाध्यक्ष आफताब आलम, मो नईम इकबाल, मो तौहीद, महजूद खलीफा, इकराम पप्पू, हुसैन कमांडर, मो वाहिद, शफीक, मोइज अख्तर भोलू, फैयाज इदरीसी, हाजी इस्लाम, हाजी करीमुल्ला, हाजी गुलाम कादरी, मंसूर चिश्ती, मेराज अशरफी, मो रिनको, मो इजहार, गुलाम सरवर, मो फहीम मौजूद थे़
कुल्हाड़ी शाह बाबा दरगाह कर्बला में नियाज फातिहा के बाद शाम सात बजे मुहर्रम का निशान खड़ा किया गया़ इस मौके पर दरगाह के उपाध्यक्ष गुल मोहम्मद गद्दी, महासचिव अकिलुर रहमान, मो शफीक, वाहिद, खादिम जहीर, परवेज बबलू, अब्दुल मनान, राजा, परवेज अहमद, मो नईम सहित सैकड़ों अकीदतमंदों ने बाबा के दरगाह में दुआ की और मन्नत मांगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement