झारखंड चेंबर चुनाव : टीम दीपक के सभी 21 सदस्य जीते, दीपक कुमार मारू बनेंगे नये अध्यक्ष
रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) की नयी कार्यकारिणी के लिए हुए चुनाव में टीम दीपक कुमार मारू ने बाजी मार ली. टीम दीपक के सभी 21 सदस्यों ने जीत हासिल की है. चुनाव समिति के पदाधिकारी ललित केडिया और अंचल किंगर ने बताया कि झारखंड चेंबर चुनाव में कुल […]
रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) की नयी कार्यकारिणी के लिए हुए चुनाव में टीम दीपक कुमार मारू ने बाजी मार ली. टीम दीपक के सभी 21 सदस्यों ने जीत हासिल की है. चुनाव समिति के पदाधिकारी ललित केडिया और अंचल किंगर ने बताया कि झारखंड चेंबर चुनाव में कुल 1955 वोट पड़े. 3,000 सदस्यों को मतदान का अधिकार था. साउथ छोटानागपुर में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में अमित माहेश्वरी को 18 और रमेश कुमार को पांच वोट मिले. कुल 23 वोट पड़े. इस प्रकार अमित माहेश्वरी विजयी हुए.जबकि कोल्हान के लिए हुए चुनाव में विकास चंद्र मिश्र को 41 और ललित शर्मा को 28 मत मिले. कुल 69 वोट पड़े. विकास चंद्र मिश्र विजयी हुए.
टीम नहीं, चेंबर की जीत है : दीपक मारू
जीत के बाद दीपक मारू ने कहा : अब टीम नहीं, यह चेंबर की जीत है. चुनाव होने के पहले टीम होती है. चेंबर को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम करेंगे. सदस्याें ने जो दायित्व दिया है, उस पर खरा उतरूंगा. पूर्व के बचे कामों को पूरा किया जायेगा. ट्रांसपोर्ट नगर, एयर कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर बिजली की समस्या को दूर किया जायेगा. राज्य को बढ़ाना है, तो काम करना होगा. हम बढ़ेंगे, तो राज्य खुद-ब-खुद आगे बढ़ेगा. जीत के बाद सदस्यों में जबरदस्त उत्साह दिखा.
महेश पोद्दार, संजय सेठ भी पहुंचे
चेंबर चुनाव के दौरान राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, पूर्व विधायक सह चेंबर के पूर्व अध्यक्ष गुलशन अजमानी भी मतदान करने पहुंचे थे.
किसे कितने मिले मत
नाम मत
दीपक कुमार मारू 1880
पंकज कुमार पोद्दार 1860
राहुल मारू 1835
आनंद गोयल 1821
प्रवीण लोहिया 1812
कुणाल अजमानी 1807
प्रवीण जैन छाबड़ा 1798
राम बांगड़ 1785
सोनी मेहता 1779
दीनदयाल वर्णवाल 1762
मुकेश कुमार अग्रवाल 1735
राहुल साबू 1735
निखिल पोद्दार 1724
पेज 13 भी देखें
किसे कितने मिले मत
सुमित जैन 1720
धीरज तनेजा 1706
विकास विजयवर्गीय 1690
मनीष कुमार सर्राफ 1677
विमल कुमार फोगला 1631
परेश गट्टानी 1614
काशी प्रसाद कनोई 1536
नवजोत अलंग 1479
आदित्य मल्होत्रा 1246
आनंद जालान 1125
श्रवण कुमार 878
दिवाकर भगत 734
ब्रजेश कुमार 686