रांची : वनरक्षी और वनपाल का वर्दी भत्ता बढ़ा
रांची : राज्य सरकार ने वनरक्षी और वनपाल को दिये जाने वाले वर्दी भत्ता में बढ़ोतरी की है. दोनों के वर्दी भत्ते में एक हजार रुपये की वृद्धि की गयी है. वनरक्षी को वर्दी भत्ता के रूप में 3000 के बदले 4000 रुपये और वनपाल को3500 के बदले 4500 रुपये दिये जायेंगे. वन विभाग ने […]
रांची : राज्य सरकार ने वनरक्षी और वनपाल को दिये जाने वाले वर्दी भत्ता में बढ़ोतरी की है. दोनों के वर्दी भत्ते में एक हजार रुपये की वृद्धि की गयी है. वनरक्षी को वर्दी भत्ता के रूप में 3000 के बदले 4000 रुपये और वनपाल को3500 के बदले 4500 रुपये दिये जायेंगे. वन विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.