रांची : बूथों के निरीक्षण में कई बीएलओ नदारद मिले
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत लगाये गये हैं विशेष शिविर मतदान केंद्र से नदारद रहने वाले बीएलओ को जारी होगा शो-कॉज रांची : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत लगाये गये विशेष शिविर का रविवार को जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे सहित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने अपने-अपने क्षेत्रों […]
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत लगाये गये हैं विशेष शिविर
मतदान केंद्र से नदारद रहने वाले बीएलओ को जारी होगा शो-कॉज
रांची : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत लगाये गये विशेष शिविर का रविवार को जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे सहित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने अपने-अपने क्षेत्रों में बूथों का जायजा लिया.
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती चौबे बूटी मोड़ स्थित एक बूथ पर पहुंची. यहां पाया कि वहां बीएलओ पहुंची ही नहीं थी. इससे लोगों को परेशानी हो रही थी. उन्हें न तो फॉर्म मिल रहा था, न ही फाॅर्म ही जमा कर पा रहे थे. श्रीमती चौबे ने अपनी मौजूदगी में बीएलओ को बुलवाया.
उधर, कार्यपालक दंडाधिकारी रविशंकर ने भी 32 बूथों का जायजा लिया. इनमें से 14 बूथों पर बीएलओ नहीं पहुंचे थे. इसमें बूथ-21 की बीएलओ केके तिर्की, बूथ-24 की एम तिर्की, बूथ-25 की कुमकुम प्रसाद, बूथ-27 की शालू लकड़ा, बूथ-31 की सुनीता चौधरी, बूथ-36 की आशा कुमारी शर्मा, बूथ-38 की उषा तिग्गा, बूथ-41 की सुजाता एंथोनी, बूथ-42 की सुशीला कुमारी, बूथ-43 की गीता कुमारी, बूथ-103 की कंचन कुमारी, बूथ-108 की उषा सिन्हा, बूथ-109 के वीरेंद्र तेज कुमार डुंगडुंग व माया रानी विशेष रूप से अनुपस्थित थी.
बूथों से नदारद रहनेवाले सभी बीएलओ को शो-कॉज जारी किया जायेगा. अपर समाहर्ता अंजनी कुमार मिश्र, एसडीओ बुंडू सरोज तिर्की समेत कई पदाधिकारियों ने बूथों का निरीक्षण किया.