रांची : ग्रामीण इलाकों में चल रहे निजी स्कूलों पर सरकार का ध्यान नहीं

रांची : नेशनल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक अक्षय प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में रविवार को कोकर स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में हुई. इस दौरान श्री प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण इलाकाें में निजी स्कूल बहुत ही कम शुल्क और कम संसाधनों में संचालित हो रहे हैं, लेकिन सरकार का ध्यान इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2018 7:56 AM
रांची : नेशनल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक अक्षय प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में रविवार को कोकर स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में हुई. इस दौरान श्री प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण इलाकाें में निजी स्कूल बहुत ही कम शुल्क और कम संसाधनों में संचालित हो रहे हैं, लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है.
सचिव शैलवाहन कुमार ने कहा कि सरकार मानक पूरा करने वाले सभी निजी स्कूलों को शीघ्र मान्यता दे. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक भी निजी स्कूल को बंद नहीं होने दिया जायेगा. बैठक में नंदकिशोर झा, रंजीत कुमार खत्री, अरविंद प्रसाद, प्रभात कुमार रथ, परशुराम प्रसाद, संजय प्रसाद, मनोज भट्ट, ललन सिंह, मुजाहिद इस्लाम, अमीन अंसारी, शम्स तवरेज व कुमुद झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version