रातू : हुरहुरी तालाब में डूबने से दो छात्रों की मौत

आनंदमयी नगर के रहनेवाले थे दोनों छात्र बचाने गया छात्र भी डूबा रातू : थाना क्षेत्र के हुरहुरी तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. घटना रविवार की है. मृतकों में आनंदमयी नगर निवासी अर्जुन सिंह का पुत्र कुणाल कुमार (12 वर्ष) व अखिलेश मिश्रा का पुत्र अभिश्रांत प्रसुन्न मिश्रा (15) शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2018 8:04 AM
आनंदमयी नगर के रहनेवाले थे दोनों छात्र
बचाने गया छात्र भी डूबा
रातू : थाना क्षेत्र के हुरहुरी तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. घटना रविवार की है. मृतकों में आनंदमयी नगर निवासी अर्जुन सिंह का पुत्र कुणाल कुमार (12 वर्ष) व अखिलेश मिश्रा का पुत्र अभिश्रांत प्रसुन्न मिश्रा (15) शामिल हैं.
कुणाल डीएवी मौर्या पब्लिक स्कूल मुरचो में सातवीं जबकि प्रसुन्न डीएवी हेहल में दसवीं का छात्र था. प्रसुन्न माता-पिता की इकलौती संतान था. वहीं कुणाल दो भाइयों में छोटा था. दोनों बच्चे पड़ोसी थे. जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा पूजा को लेकर अर्जुन सिंह अपने 407 ट्रक को धोने के लिए हुरहुरी तालाब ले गये थे. उनके साथ कुणाल व प्रसुन्न भी थे. ट्रक की साफ-सफाई करने के बाद बच्चे नहाने लगे. इसी बीच कुणाल पानी में डूबने लगा. प्रसुन्न उसे बचाने गया, तो वह भी डूबने लगा. दोनों को तैरना नहीं आता था.
हल्ला होने पर लोग जुटे व बच्चों को पानी से निकालने का प्रयास किया. लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलने पर रातू पुलिस ने पंचनामा के बाद शव का रिम्स में पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया. घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version