रांची : विदेश से बेटे ने खाते में रुपये भेजे, साइबर अपराधियों ने निकाला
रांची : पुरूलिया रोड गायत्री टावर निवासी पी विजय राघवन ने उनके खाते से 69,500 रुपये अवैध तरीके से निकाले जाने की शिकायत लालपुर थाना में दर्ज करायी है. उनका खाता आइसीआइसीआइ बैंक लालपुर शाखा में है. 10 सितंबर को तबीयत खराब होने पर उन्होंने इलाज के लिए विदेश में रह रहे अपने पुत्र से […]
रांची : पुरूलिया रोड गायत्री टावर निवासी पी विजय राघवन ने उनके खाते से 69,500 रुपये अवैध तरीके से निकाले जाने की शिकायत लालपुर थाना में दर्ज करायी है. उनका खाता आइसीआइसीआइ बैंक लालपुर शाखा में है. 10 सितंबर को तबीयत खराब होने पर उन्होंने इलाज के लिए विदेश में रह रहे अपने पुत्र से खाता में 71 हजार रुपये मंगवाया. 14 सितंबर को उन्होंने इलाज के खर्च के लिए पुरूलिया रोड स्थित एसीबीआइ के एटीएम से 4500 रुपये निकाले.
फिर उनके मोबाइल में चार एसएमएस आया. इसमें उनके खाते से तीन बार में 20-20 हजार रुपये व चौथी बार में 9500 रुपये की निकासी की गयी. उन्होंने तत्काल बैंक अधिकारियों से संपर्क किया. तब पता चला कि तुपुदाना स्थित आइसीआइसीआइ के किसी एटीएम से रुपये निकाला गया है.