रांची : विपक्ष के गठबंधन की बात तेल और पानी मिलाने जैसी, एक साथ चुनाव अभी संभव नहीं : रघुवर दास
रांची : भाजपा के खिलाफ महागठबंधन बनाने की विपक्षी दलों की कोशिशों पर निशाना साधते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह ‘तेल और पानी’ मिलाने की तरह है. दास ने झारखंड के विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ कराने के लिए विधानसभा जल्द भंग करने की संभावनाओं को भी खारिज कर […]
रांची : भाजपा के खिलाफ महागठबंधन बनाने की विपक्षी दलों की कोशिशों पर निशाना साधते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह ‘तेल और पानी’ मिलाने की तरह है. दास ने झारखंड के विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ कराने के लिए विधानसभा जल्द भंग करने की संभावनाओं को भी खारिज कर दिया.
उन्होंने कहा कि ‘एक देश-एक चुनाव’ संविधान संशोधन के बिना संभव नहीं है. दास की पार्टी भाजपा जहां एक साथ चुनाव कराने के विचार की मजबूती से वकालत कर रही है वहीं विपक्ष इसे संघीय ढांचे के विरुद्ध बता रहा है. दास ने यह भी कहा कि झारखंड में नक्सलवाद खात्मे के कगार पर है.