रात 9.45 बजे डाला डाका तीन घंटे तक मचाया तांडव

रातू: रातू थाना क्षेत्र के न्यू पिर्रा में गुरुवार की रात आधे दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने जमीन कारोबारी जहीर अब्बास के घर पर धावा बोला और डकैती की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने सभी को बंधक बना लिया और तीन घंटे तक लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों के हाथ ढाई लाख रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2014 8:00 AM

रातू: रातू थाना क्षेत्र के न्यू पिर्रा में गुरुवार की रात आधे दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने जमीन कारोबारी जहीर अब्बास के घर पर धावा बोला और डकैती की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने सभी को बंधक बना लिया और तीन घंटे तक लूटपाट की.

इस दौरान अपराधियों के हाथ ढाई लाख रुपये नकद व लगभग तीन लाख रुपये के जेवरात लगे. जाते-जाते अपराधी घरवालों को जान से मारने की धमकी दे गये. भुक्तभोगियों के अनुसार सभी अपराधी सफेद रंग की वैगन आर कार से रात लगभग 9.45 बजे पहुंचे थे. रात के 12.30 बजे तक एक-एक कमरे की तलाशी ली और हथियार के बल पर सभी को एक जगह बैठाये रखा. सभी 25-30 वर्ष के थे.

घर के एक-एक कमरे को अपराधियों ने खंगाला
जानकारी के अनुसार रात करीब 9.30 बजे जहीर अब्बास खाना खा रहे थे. उसी वक्त कार से सभी अपराधी वहां पहुंचे और आवाज लगायी. उनकी पत्नी मोमिना खातून ने दरवाजा खोला, तो सभी जबरन घर के अंदर घुस गये.

सबसे पीछे वाले व्यक्ति ने एक झोले से हथियार निकाला, जिसके बाद सभी अपराधियों ने आपस में बांट लिया. एक के पास कारबाइन, जबकि अन्य के पास पिस्तौल थे. अपराधियों ने जहीर समेत उनकी पत्नी मोमिना, पुत्र नदीम सरवन, वाहिर सरवर, अमन, पोता वसीम व किराये में रह रहे आमीर अली व इमरान को कब्जे में ले लिया और एक कमरे में बंद कर दिया. उनमें से एक अपराधी ने कहा कि हमें सूचना मिली है कि घर में 14 करोड़ रुपये है. तुम्हें मारने के लिए दस लाख की सुपारी मिली है.

उसके बाद एक-एक कमरे की तलाशी ली गयी. तलाशी में जहीर के पास रखे डेढ़ लाख और उनकी पत्नी के पास रखे एक लाख रुपया अपराधियों ने ले लिया. वहीं मोमिना के कान से बाली, नोज पीन उतरवा लिया. फिर घर में रखे सोने की एक चेन, पांच जोड़ा कानबाली, छह पीस सोने की चूड़ी, एक मांग टीका, चांदी के पायल को अपराधियों ने कब्जे में ले लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद रातू थाना प्रभारी गिरीश कुमार अंबष्ट ने डकैतों को पकड़ने का प्रयास भी किया. सुबह होने पर स्वान दस्ता व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ को बुलाया गया़, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.

Next Article

Exit mobile version