बेड़ो : बांध में डूबा किसान

बेड़ो : ईंटा गांव निवासी किसान बुधवा उरांव (35 वर्ष, पिता पलटु उरांव) की सोमवार को ईटा बांध में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. शव मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम ने निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. बुधवा के साथ नहा रहे जागो व अनिल ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2018 1:26 AM
बेड़ो : ईंटा गांव निवासी किसान बुधवा उरांव (35 वर्ष, पिता पलटु उरांव) की सोमवार को ईटा बांध में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. शव मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम ने निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. बुधवा के साथ नहा रहे जागो व अनिल ने बताया कि बुधवा तैरते हुए नजर नहीं आया, तो उसकी तलाश की गयी.
शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे. इसके बाद स्थानीय तैराकों ने ट्यूब के सहारे शव खोजने का प्रयास किया, लेकिन शाम तक शव नहीं मिला. घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया बुधराम बाड़ा, 20 सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
तालाब में महिला का शव मिला : मांडर. टांगरबसली गांव स्थित तालाब से मंगलवार को पुलिस ने एक 50 वर्षीय महिला का शव बरामद किया. शव की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस के अनुसार शव पर किसी जख्म के निशान नहीं है. पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version