हटिया-मुरी डाउन लाइन पर 24 घंटे में दो शव बरामद
अनगड़ा : हटिया-मुरी डाउन लाइन पर खेरवाकोचा के निकट से अनगड़ा पुलिस ने 24 घंटे के दौरान दो कटा हुआ शव बरामद किया. गंगाघाट व जोन्हा स्टेशन के बीच पोल संख्या 387/10 से मंगलवार को पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया.
ग्रामीणों के अनुसार शव विक्षिप्त का है, जो भटक कर इस क्षेत्र में चला आया था. रात में किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. उसी जगह से मात्र 200 मीटर की दूरी पर सोमवार को पुलिस ने जिंतुबेड़ा निवासी राहुल मुंडा (20) का शव दो हिस्सों में कटा हुआ बरामद किया था.
बताया गया कि रविवार की रात किसी बात पर परिजनों से नाराज राहुल ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली. शवों का पोस्टमार्टम रिम्स में कराया गया. राहुल मुंडा का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया.