रांची : डीवीसी को 350 करोड़ का भुगतान
रांची : डीवीसी को झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा बिजली बकाये के मद में 350 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है. पूर्व में डीवीसी को 750 करोड़ का चेक दिया गया था. पर फंड की कमी से चेक इनकैश नहीं हो सका़ बाद में राशि घटा कर 350 करोड़ की गयी. तब भुगतान […]
रांची : डीवीसी को झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा बिजली बकाये के मद में 350 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है. पूर्व में डीवीसी को 750 करोड़ का चेक दिया गया था. पर फंड की कमी से चेक इनकैश नहीं हो सका़ बाद में राशि घटा कर 350 करोड़ की गयी.
तब भुगतान हो गया. हालांकि डीवीसी प्रबंधन लोड शेडिंग वापस लेने के बाबत स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहा है. 15 सितंबर से डीवीसी द्वारा झारखंड बिजली वितरण निगम प्रबंधन को चेतावनी दी गयी थी कि भुगतान न होने पर 30 % बिजली कटौती की जायेगी.