रांची़ : सीपीपीसी कार्यालय खोलने की मांग

रांची़ : पेंशन अदालत में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सेंट्रल पेंशन प्रोसेसिंग सेंटर(सीपीपीसी) का कार्यालय रांची में खोलने की मांग की गयी. पेंशन अदालत में उपस्थित बैंक के अधिकारियों ने इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने और समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया. प्रोजेक्ट भवन में आयोजित पेंशन अदालत में राज्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2018 1:29 AM
रांची़ : पेंशन अदालत में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सेंट्रल पेंशन प्रोसेसिंग सेंटर(सीपीपीसी) का कार्यालय रांची में खोलने की मांग की गयी. पेंशन अदालत में उपस्थित बैंक के अधिकारियों ने इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने और समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया.
प्रोजेक्ट भवन में आयोजित पेंशन अदालत में राज्य के पेंशन भोगियों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी. केंद्र सरकार के निर्देश पर मंगलवार को आयोजित पेंशन अदालत में न्यायिक अधिकारियों सहित सभी प्रकार के पेंशनरों की समस्याएं सुनी गयीं. अधिकांश पेंशनरों को इस बात की शिकायत थी कि महालेखाकार द्वारा पेंशन की स्वीकृति के बाद उसे ट्रेजरी को भेज दिया जाता है.
पर पेंशन पाने के लिए स्टेट बैंक का चुनाव करने में परेशानी होती है. स्टेट बैंक का सीपीपीसी पटना में होने की वजह से वहां से निबटारा होने में देर होती है. इसलिए सीपीपीसी का कार्यालय रांची लाया जाये ताकि पेंनशनरों को समय पर पेंशन मिल सके. पेंशन अदालत में अपर मुख्य वित्त सचिव सुखदेव सिंह, सचिव सत्येंद्र सिंह, महालेखाकार चंद्र मौली सिंह सहित महालेखाकार के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version