रांची : वन विभाग भी मनायेगा करम महोत्सव
रांची : वन विभाग 20 सितंबर को राज्य में करम महोत्सव का आयोजन करेगा. पीसीसीएफ (विकास) एसएस बधावन ने सभी क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक, वन संरक्षक और प्रादेशिक वन प्रमंडल को इससे संबंधित आदेश जारी किया है. कहा कि प्रकृति की उपासना का पर्व करमा धूमधाम से मनाया जायेगा. यह पर्व एक सांस्कृतिक धरोहर है. […]
रांची : वन विभाग 20 सितंबर को राज्य में करम महोत्सव का आयोजन करेगा. पीसीसीएफ (विकास) एसएस बधावन ने सभी क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक, वन संरक्षक और प्रादेशिक वन प्रमंडल को इससे संबंधित आदेश जारी किया है. कहा कि प्रकृति की उपासना का पर्व करमा धूमधाम से मनाया जायेगा. यह पर्व एक सांस्कृतिक धरोहर है.
ग्रामीण वन प्रबंधन समितियों द्वारा अायोजित समारोह में विभाग शामिल होगा. विभाग ग्राम वन प्रबंधन समितियों के सहयोग से उनके पास के वनों में करम पौधे का रोपण करेगा. सभी समितियों को पांच से 10 पौधे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.