रांची : प्रमाणिक सेल्स में नासाका आरओ का हुआ उदघाटन

रांची : रातू रोड स्थित प्रमाणिक सेल्स एंड सर्विसेज में सोमवार को नासाका आरओ का शुभारंभ किया गया. उदघाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया.यहां 11,500 से 20,000 तक का आरओ उपलब्ध कराया गया है. संचालक सुबोध कुमार प्रमाणिक ने बताया कि यह विश्व का सबसे बेहतरीन तकनीक से बनाया गया आरओ है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2018 6:04 AM
रांची : रातू रोड स्थित प्रमाणिक सेल्स एंड सर्विसेज में सोमवार को नासाका आरओ का शुभारंभ किया गया. उदघाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया.यहां 11,500 से 20,000 तक का आरओ उपलब्ध कराया गया है. संचालक सुबोध कुमार प्रमाणिक ने बताया कि यह विश्व का सबसे बेहतरीन तकनीक से बनाया गया आरओ है. इस आरओ के पानी मेेें ओअारपीएच प्लस मिनरल मिलता है.

Next Article

Exit mobile version