रांची : होता रहा इंतजार, पर नहीं आये केंद्रीय मंत्री व सचिव
रांची : आयुष्मान भारत के शुभारंभ को लेकर मंगलवार को रिम्स में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और सचिव प्रीति सूदन का इंतजार होता रहा, लेकिन कोई भी रिम्स में नहीं आया. रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव, अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप और डिप्टी डायरेक्टर डॉ गिरिजा शंकर प्रसाद सुबह से ही इंतजार कर रहे थे. […]
रांची : आयुष्मान भारत के शुभारंभ को लेकर मंगलवार को रिम्स में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और सचिव प्रीति सूदन का इंतजार होता रहा, लेकिन कोई भी रिम्स में नहीं आया. रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव, अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप और डिप्टी डायरेक्टर डॉ गिरिजा शंकर प्रसाद सुबह से ही इंतजार कर रहे थे.
बाद में सूचना मिली कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और सचिव कांके स्थित पीएससी में वेलनेस सेंटर का निरीक्षण कर रहे हैं. इधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और सचिव के आने की सूचना पर रिम्स में जगह-जगह सफाई का कार्य चल रहा था. कर्मचारी और अधिकारी सभी मुस्तैद थे.
डॉक्टर व कर्मचारी इसलिए भी रिम्स नहीं छोड़ रहे थे कि कहीं उन्हीं के विभाग में निरीक्षण न हो जाये. इधर, रिम्स के इमरजेंसी के सामने आयुष्मान भारत के लिए तैयार किया जा रहा काउंटर अब भी पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाया था. काउंटर को तैयार करने के लिए कर्मचारी लगे हुए थे.
हालांकि, मंगलवार देर शाम तक काउंटर कुछ हद तक तैयार कर लिया गया था. स्वास्थ्य सचिव निधि खरे ने रिम्स प्रबंधन को 15 सितंबर को ही पत्र भेजकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के निरीक्षण की संभावित जानकारी करा दी थी.