रांची : भाजपा नेता ने दो के खिलाफ करायी प्राथमिकी
रांची : भाजपा नेता देवेंद्र सिंह ने उन पर गोली चलाने के मामले में रातू के सुंडिल ग्राम निवासी भरत काशी व राकेश काशी के खिलाफ पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप है कि इनलोगोें ने शूटर के माध्यम से उन पर गोली चलवायी थी़ गौरतलब है कि पंंडरा ओपी क्षेत्र के रवि […]
रांची : भाजपा नेता देवेंद्र सिंह ने उन पर गोली चलाने के मामले में रातू के सुंडिल ग्राम निवासी भरत काशी व राकेश काशी के खिलाफ पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
आरोप है कि इनलोगोें ने शूटर के माध्यम से उन पर गोली चलवायी थी़ गौरतलब है कि पंंडरा ओपी क्षेत्र के रवि स्टील चौक पर रविवार की रात आठ बजे रातू के भाजपा मंडल महामंत्री देवेंद्र सिंह पर अपराधियों ने गोली चलायी थी, जो उनके कमर में लगी. बहरहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है़ पंडरा पुलिस ने रिम्स जाकर उनका बयान लिया है.